पुष्पा के ‘उ अंतवा’ आइटम सॉन्ग पर दूल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- गजब की एनर्जी है

दूल्हा और दुल्हन का ट्रेंडिंग गाने उ अंतावा (Oo Antava) पर थिरकते हुए एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है, जो देखने में काफी मजेदार भी है और आप सभी को जरूर पसंद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पुष्पा के ‘उ अंतवा’ आइटम सॉन्ग पर दूल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) जब से रिलीज हुई है, तब से लेकर अबतक फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से अच्छी समीक्षा मिल रही है. फिल्म वास्तव में एक ब्लॉकबस्टर है. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने तक सब कुछ सुपरहिट है. सोशल मीडिया पर अबतक आपने पुष्पा के गीतों पर नाचने या अल्लू अर्जुन के डायलॉग्स पर लिप-सिंक करने के लोगों के ढेरों वीडियो और रील्स वीडियो देखे होंगे. वहीं अब, एक दूल्हा और दुल्हन का ट्रेंडिंग गाने उ अंतावा (Oo Antava) पर थिरकते हुए एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है, जो देखने में काफी मजेदार भी है और आप सभी को जरूर पसंद आएगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में प्राची मोरे और रौनक शिंदे नाम के दूल्हा-दुल्हन को वरमाला समारोह के दौरान गाने की धुनों पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. वे पारंपरिक मराठी शादी के कपड़े पहने हुए हैं और गाने के हुक स्टेप पर एनर्जेटिक डांस कर रहे हैं. वीडियो में बाकी मेहमान भी उनके साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

इंस्टाग्राम पर केमिस्ट्री स्टूडियोज द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमने सबसे ज्यादा सेक्सी दुल्हन को कवर किया है." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद, वीडियो को अबतक 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. कपल के प्रदर्शन से लोग हैरान रह गए और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि उ अंतवा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म पुष्पा: द राइज का एक लोकप्रिय गीत है. इस गाने में सामंथा प्रभु हैं और इसे इंद्रावती चौहान ने गाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Case: Bombay Highcourt ने कामरा को दी राहत, फैसला आने तक गिरफ्तारी पर रोक