Dulha-Dulhan Dance Viral Video: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है, खासकर दूल्हा-दुल्हन के लिए. वेडिंग में दूल्हा-दुल्हन के डांस परफॉर्मेंस का ट्रेंड खूब पॉपुलर हो चुका है, लेकिन क्या हो जब रोमांटिक डांस अचानक कॉमेडी मोमेंट में बदल जाए? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां दूल्हे को देखते ही दुल्हन अपने डांस स्टेप्स भूल जाती है और गलती से 'कबड्डी डांस' करने लगती है.
कैसे हुआ यह मजेदार? (Bride Kabaddi Dance at Wedding)
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में एंट्री लेते ही सलमान खान के पॉपुलर गाने 'चल प्यार करेगी' पर डांस करने लगते हैं. शुरुआत में सबकुछ परफेक्ट चलता है, लेकिन जैसे ही दुल्हन की नजर अपने दूल्हे पर पड़ती है, वह अचानक अपने स्टेप्स भूल जाती है और कंफ्यूज हो जाती है. डांस स्टेप्स भूलने के बाद दुल्हन ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करने लगती है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे 'कबड्डी डांस' कह रहे हैं. दुल्हन कभी झुककर तो कभी हाथ घुमाकर ऐसे स्टेप्स करने लगती है, मानो वह कबड्डी मैच खेल रही हो. यह नजारा देखकर वहीं खड़े दूल्हे की भी हंसी छूट जाती है और मेहमान जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो (Bride Kabaddi Dance)
यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों लोग इसे देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई...यह शादी है या कबड्डी का वर्ल्ड कप? दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, शायद दुल्हन को अचानक अपने स्कूल के कबड्डी मैच की याद आ गई होगी. वहीं, कुछ लोगों ने इसे अब तक की सबसे मजेदार वेडिंग फेल बताया.
शादियों में डांस फेल मोमेंट्स बन रहे हिट (Bride Forgets Dance Steps Performs Kabaddi Moves)
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे वेडिंग मोमेंट्स खूब वायरल हो रहे हैं, जहां शादी के स्टेज पर कुछ न कुछ अनोखा हो जाता है. कभी दूल्हा स्टेप्स भूल जाता है, तो कभी दुल्हन गिर जाती है, लेकिन इस वीडियो ने सबको हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है. कई लोग मान रहे हैं कि दुल्हन शायद दूल्हे को देखकर इतनी ज्यादा खुश और इमोशनल हो गई कि वह अपने डांस स्टेप्स ही भूल गई. वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि यह शादी का सबसे फनी मोमेंट था, जो इस कपल की लाइफ का यादगार हिस्सा बन गया है.
ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू