रो-रोकर हुआ बुरा हाल फिर भी डांस करती रही दुल्हन, Video देख पूछ बैठे यूजर्स- हंसना है या नहीं

ऐसी ही एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन शादी से जुड़े जज्बातों में भी डूबी हुआ है और सबके सामने परफॉर्म भी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आंसू से भरी रही आंखें फिर भी डांस करती रही दुल्हन

शादी ब्याह के मौके पर अब दूल्हा दुल्हन की परफॉर्मेंस भी बहुत आम हो चुकी है. खासतौर से दुल्हन तो अपने मेकअप और ड्रेसअप के साथ साथ अपने परफॉर्मेंस को लेकर भी काफी सीरियस रहती हैं. एक बार परफॉर्मेंस शुरू हो गई तो उन्हें रोकना आसान नहीं होता. ऐसी ही एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन शादी से जुड़े जज्बातों में भी डूबी हुआ है और सबके सामने परफोर्म भी कर रही है. उसकी आंखों में मायके से दूर जाने का गम साफ दिख रहा है. इसके बावजूद वो डांस करना नहीं रोकती. उसका ये अंदाज जज्बाती भी है और फनी भी.

देखें Video:

आंख में आंसू लिए किया डांस

इंस्टाग्राम पर इट्स देव नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में  एक दुल्हन डांस करती दिख रही है. पद्मिनी कोल्हापुरे का हिट सॉन्ग अब हम तो भये परदेसी प्ले हो रहा है. जिस पर दुल्हन डांस कर रही है. गाने की कुछ इमोशनल लाइन्स पर दुल्हन की आंखें भर आती है. वो खुद इतनी जज्बाती हो जाती है कि बीच में गिरते गिरते भी बचती है. लेकिन डांस करना बंद नहीं करती. उसकी हालत देखकर वहां मौजूद लोग उसे संभालने भी आते हैं लेकिन वो नहीं रुकती. गाना खत्म होने तक वो डांस करती है. आखिर में उसकी आंखें भर आती हैं बाकी लोग भी उसके साथ गमजदा नजर आते हैं.

हंसे या रोएं

ये वीडियो जाहिर तौर पर इमोशनल करने वाला है. लेकिन कुछ यूजर्स इस वीडियो पर भी मजेदार कमेंट करके माहौल को थोड़ा लाइट बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे हंसना है या नहीं. एक यूजर ने लाफिंग इमोजी के साथ कमेंट किया कि स्टेप पूरे करना बहन. एक यूजर ने लिखा कि भाई डांस नहीं रुकना चाहिए फर्क नहीं पड़ता आंसू आए या चक्कर. एक यूजर ने लिखा कि कितना भी दुख हो लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए.

ये भी पढ़ें: टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है... हाथ से नहीं चला नल तो माथे से लिया काम, ऐसा जुगाड़ देखकर घूम जाएगा सिर

Featured Video Of The Day
Haldwani: सड़के के किनारे पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 15 बच्चे जख्मी | Uttarakhand | Breaking News