अपनी शादी में बेटी ने पिता के साथ व्हीलचेयर पर किया डांस, देखकर भावुक हुए लोग, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक बेटी की शादी के दिन पिता के साथ उसके डांस का ये वीडियो आपका दिल जरूर जीत लेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिता व्हीलचेयर पर बैठे हैं और बेटी भी उनकी गोद में बैठी है, दोनों बेहद खुश होकर एकसाथ डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अपनी शादी में बेटी ने पिता के साथ व्हीलचेयर पर किया डांस, देखकर भावुक हुए लोग

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो आसानी से आपका दिल जीत लेते हैं और पलभर में ही आपको भावुक कर देते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक बेटी की शादी के दिन पिता के साथ उसके डांस का ये वीडियो आपका दिल जरूर जीत लेगा. दुल्हन के भाई डकोटा स्नाइडर द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई क्लिप में पिता और दुल्हन तेनाया को डांस करते हुए दिखाया गया है. पिता, व्हीलचेयर पर बैठे, अपनी बेटी के साथ डांस कर रहे हैं. लोगों को इस वीडियो ने भावुक कर दिया है.

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "इस वीकेंड में बहुत सारी खूबसूरत हाइलाइट्स थीं, लेकिन मेरे डैड और तेनाया को उनके फादर-डॉटर डांस में डांस करते हुए देखना." वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिता व्हीलचेयर पर बैठे हैं और बेटी भी उनकी गोद में बैठी है, दोनों बेहद खुश होकर एकसाथ डांस कर रहे हैं.

देखें Video:

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. ये वीडियो 14 जून को शेयर किया है. वीडियो पर लोग प्यारे-प्यारे ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और एक-दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "इस जगह एक भी सूखी आंख नहीं!" दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं रो नहीं रहा हूं! यहाँ प्याज कौन काट रहा है.” तीसरे ने लिखा, "कितना सुंदर."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी