शादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे ही नहीं बारातियों के आंखों पर भी बांध दी काली पट्टी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन को छोड़ सब ने आंखों पर बांधी काली पट्टी.

शादी (Wedding video) दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के लिए सबसे यादगार दिनों (memorable day) में से एक होती है और लोग इस दिन को लेकर खास प्लानिंग भी करते हैं. इंग्लैंड (England ) की एक महिला ने अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) की रहने वाली लुसी एडवर्ड्स (Lucy Edwards) ने 31 अगस्त को लंदन में अपने मंगेतर ओली केव (Ollie) के साथ शादी की. उनकी शादी ने सुर्खियां बटोरीं और सभी का ध्यान खींच लिया, क्योंकि दुल्हन ने दूल्हे और मेहमानों की आंखों पर पट्टी बांध रखी थी, ताकि वे कुछ भी न देख सकें.

यहां देखें वीडियो

ये है वजह

लुसी एडवर्ड्स ने 17 साल की उम्र में ओली केव के साथ अपने रिश्ते के दो महीने बाद, इनकॉन्टिनेंटिया पिगमेंटि नामक एक दुर्लभ जेनेटिक कंडीशन की वजह से अपनी आंखों की रोशनी खो दी. लुसी एडवर्ड्स ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादी की एक क्लिप शेयर की और लिखा, ‘यह हम दोनों के लिए बहुत खास अनुभव था, भले ही ओली देख नहीं सकते, लेकिन हमनें सोचा कि उसके और मेरे सभी मेहमानों के लिए यह अनुभव करना वास्तव में अहम था कि, यह कैसा है मेरे लिए यह हमारे जीवन का अब तक का सबसे खास क्षण है.' उन्होंने आगे लिखा, आप लोगों के साथ शेयर करने के लिए यह काफी भावनात्मक और कच्चा क्षण है, लेकिन मुझे लगा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है.

Advertisement

नेटिजन्स हो रहे भावुक

वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और लोग इसे देख कर भावुक भी हो रहे हैं. वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, यह अब तक की सबसे खूबसूरत चीज है जो मैंने देखी या सुनी है. एक अन्य ने लिखा, बहुत सुंदर लुसी.. बधाई हो. एक यूजर ने लूसी के होने वाले पति का रिएक्शन देखने को कहा. टिप्पणी में लिखा था, हे भगवान, ये कितना खूबसूरत पल है, उसका रिएक्शन देखो. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India