दूल्हा-दुल्हन के बीच मंडप में ही होने लगा नैन-मटक्का, लड़की ने तिरछी नज़रों से देखा, लड़के ने किया ऐसा इशारा

एक वीडियो अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठकर ही एक दूसरे से नैन मटक्का कर रहे हैं. यानि शादी के बीच ही दोनों के बीच आंखों-आंखों में इशारे से बातें हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दूल्हा-दुल्हन के बीच मंडप में ही होने लगा नैन-मटक्का

सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो (Funny Wedding Video) की भरमार है. खासतौर पर दूल्हा-दुल्हन और शादी में होने वाले डांस के वीडियो. आजकल तो एक ट्रेंड सा चल गया है कि अगर शादी है तो शादी के वीडियो भी जरूर वायरल होंगे. फिर चाहे वो वरमाला के बीच स्टेज पर दूल्हा दुल्हन की लड़ाई हो या फिर बारातियों का अजीबोगरीब डांस. कई बार तो दूल्हा-दुल्हन के क्यूट वीडियो भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठकर ही एक दूसरे से नैन मटक्का कर रहे हैं. यानि शादी के बीच ही दोनों के बीच आंखों-आंखों में इशारे से बातें हो रही हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दुल्हन मंडप में बैठकर अपनी आंखों से इशारे कर रही है. इस खूबसूरत दुल्हन की नज़रों के इशारे देखते ही सामने बैठा दूल्हा भी अपनी आखों से क्यूट एक्सप्रेशन देने लगता है. दुल्हन की नज़रों के इशारे बता रहे हैं कि वो अपनी शादी से कितनी खुश है और दूल्हे के एक्सप्रेशन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसे अपनी दुल्हन कितनी पसंद है. दूल्हे को देखकर साफ पता चल रहा है कि दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरती पर फिदा हो गया है.

देखें Video:

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को दूल्हा-दुल्हन का ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आ रहा है, हर कोई इनकी अदाओं पर फिदा हो गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर wedzo.in नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 35 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंटस में लिखा- लगता है इनकी लव मैरिज हो रही है. दूसरे ने लिखा- क्यूट कपल. 

Advertisement

गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे और पंडित के लिए फेरे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Politics: CM Atishi के मंदिर तोड़ने के आदेश वाले दावे पर LG Office ने दिया जवाब|Arvind Kejriwal