सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो (Funny Wedding Video) की भरमार है. खासतौर पर दूल्हा-दुल्हन और शादी में होने वाले डांस के वीडियो. आजकल तो एक ट्रेंड सा चल गया है कि अगर शादी है तो शादी के वीडियो भी जरूर वायरल होंगे. फिर चाहे वो वरमाला के बीच स्टेज पर दूल्हा दुल्हन की लड़ाई हो या फिर बारातियों का अजीबोगरीब डांस. कई बार तो दूल्हा-दुल्हन के क्यूट वीडियो भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठकर ही एक दूसरे से नैन मटक्का कर रहे हैं. यानि शादी के बीच ही दोनों के बीच आंखों-आंखों में इशारे से बातें हो रही हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दुल्हन मंडप में बैठकर अपनी आंखों से इशारे कर रही है. इस खूबसूरत दुल्हन की नज़रों के इशारे देखते ही सामने बैठा दूल्हा भी अपनी आखों से क्यूट एक्सप्रेशन देने लगता है. दुल्हन की नज़रों के इशारे बता रहे हैं कि वो अपनी शादी से कितनी खुश है और दूल्हे के एक्सप्रेशन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसे अपनी दुल्हन कितनी पसंद है. दूल्हे को देखकर साफ पता चल रहा है कि दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरती पर फिदा हो गया है.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को दूल्हा-दुल्हन का ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आ रहा है, हर कोई इनकी अदाओं पर फिदा हो गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर wedzo.in नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 35 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंटस में लिखा- लगता है इनकी लव मैरिज हो रही है. दूसरे ने लिखा- क्यूट कपल.
गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे और पंडित के लिए फेरे