बड़े से बैलून के अंदर बंद हो गए दूल्हा दुल्हन, ऊपर खड़ी होकर करतब दिखाने लगी डांसर

शादी के फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन बेचारे शादी की तामझाम के बीच फंसे हुए से नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर शादी का यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के दौरान का अनोखा डांस वीडियो वायरल

शादियों में आजकल लोग कुछ क्रिएटिव और अलग करने के लिए कई बार कुछ अजीबोगरीब कर जाते हैं. कभी वरमाला ड्रोन से आती है, तो कभी दूल्हा-दुल्हन जमीन फाड़ कर निकलते हैं. ऐसी एक्सपेरिमेंट्स के बीच कभी-कभी सिचुएशन ऑकवर्ड हो जाती है. शादी के वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. शादी के फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन बेचारे शादी की तामझाम के बीच फंसे हुए से नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने वाले लोगों का कहना है कि, शादी को ग्रैंड दिखाने के चक्कर में इसे मजाकिया बना दिया गया है.

दूल्हा-दुल्हन के सिर पर करतब

इंस्टाग्राम पर Wedding Couple नाम के पेज से शेयर हुए इस वीडियो में जयमाला की स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन एक बड़े से बैलून के अंदर बंद नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस बॉल के ऊपर एक महिला चढ़ कर अपना करतब दिखाते हुए डांस भी कर रही है. महिला अपने मुंह में जलते अंगारे रखती है और फिर उसे निगल जाती है. वह खड़ी होकर बड़े आराम से ‘बाबुल का ये घर बहना' गाने पर डांस करती दिखती है. इस दौरान जहां फंक्शन में पहुंचे सभी लोग इस अनोखे डांस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते दिखते हैं, वहीं दूल्हा-दुल्हन चुपचाप खड़े होकर कभी ऊपर तो कभी नीचे देख रहे होते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने कहा नौटंकी

वीडियो को देखने वाले शादी में ऐसे अरेंजमेंट को नौटंकी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये लोग शादी कर रहे हैं या फिर सर्कस में करतब दिखा रहे हैं. दूसरे ने लिखा, ये सोशल मीडिया अकाउंट होने का साइड इफेक्ट है. तीसरे यूजर ने लिखा, शादी को नौटंकी बना दिया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, बेचारे कपल के लाइफ के बेस्ट मोमेंट की ऐसी की तैसी कर दी. 

Advertisement

ये Video भी देखें: Gond Community की ख़ास कला जो दुनिया भर में है मशहूर | NDTV India

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?