20 साल पहले आये इस गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, लोगों ने बॉलीवुड कपल्स से किया कंपेयर

वायरल इस Reel में एक कपल फैमिली फंक्शन में 'आजा वे माही' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है, जिन्हें देखकर लोग इस जोड़ी को बॉलीवुड कपल्स से भी कंपेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Couple Dance Video: शादी का दिन लड़का और लड़की दोनों के लिए ही बेहद स्पेशल होता है, जिसे यादगार बनाने के लिए वो कोई कमी नहीं छोड़ते. कभी कपल की धमाकेदार एंट्री माहौल बना देती है, तो कभी उनका अनोखा या अतरंगी अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैमिली फंक्शन में एक कपल को 'आजा वे माही' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

दूल्हा-दुल्हन ने दी क्यूट परफॉर्मेंस (Bride And Groom Dance Video)

यूं तो फैमिली फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन का डांस  मोस्ट अवेटेड परफार्मेंस में गिना जाता है, जिसका पूरी फैमिली को बेसब्री से इंतजार होता है. हाल ही में एक ऐसे ही कपल की बॉन्डिंग लोगों की दिल जीत रही है, जिनकी सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में कपल को 'आजा वे माही' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग इस जोड़ी को बॉलीवुड कपल्स से भी कंपेयर कर रहे हैं. बताते चलें कि, आज से 20 साल पहले यानि अगस्त 2004 में आई फिदा फिल्म के 'आजा वे माही' सॉन्ग को करीना कपूर और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने को अलका याग्निक, उदित नारायण, के.कपूर और एस.कपूर ने आवाज दी थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख सिंगल लड़के जल गए (Dulha Aur Dulhan Ka Desi Dance Video)

इंस्टाग्राम पर इस Reel को @bollygroove नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'आजा वे माही चलो बल्ले बल्ले करते हैं.' इस वीडियो को अब तक 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, लगभग 1 साल बाद मैंने एक लड़के और लड़की को आत्मविश्वास से परफेक्ट मूव्स के साथ डांस करते और आनंद लेते देखा है. काबिलेतारीफ. दूसरे यूजर ने लिखा, कहां बन रही हैं ये बॉलीवुड वाली जोड़िया.

Advertisement

ये भी देखेंः- स्कूटी पर 'नोटों की गड्डियां'!

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए