दुल्हन ने चौधरी गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखकर हैरान रह गया दूल्हा, फिर लड़के ने किया कुछ ऐसा, 3 करोड़ लोगों ने देखा

एक दुल्हन ने सबके सामने डांस करके दूल्हे को सरप्राइज़ कर दिया. इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी के सेलिब्रेशन के बीच दूल्हे के सामने अचानक आकर पॉप्युलर चौधरी सॉन्ग पर डांस करने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन ने चौधरी गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखकर हैरान रह गया दूल्हा

शादी की सीजन में इन दिनों दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने सबके सामने डांस करके दूल्हे को सरप्राइज़ कर दिया. इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी के सेलिब्रेशन के बीच दूल्हे के सामने अचानक आकर पॉप्युलर चौधरी सॉन्ग पर डांस करने लगती है.  ये देखकर वहां मौजूद सभी गेस्ट और खुद दूल्हा भी हैरान रह जाता है. इस दौरान दूल्हा भी दुल्हन के साथ डांस करना शुरु कर देता है. दोनों को इस तरह डांस करते देख सेलिब्रेशन के माहौल में चार चांद लग जाते हैं.

यह वीडियो, मीत और जीनल नाम के कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जो अब तक 34 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में, जीनल चौधरी गाने पर थिरकते हुए शानदार हरे रंग के आउटफिट में वेडिंग वेन्यू में एंट्री करती है. दूल्हा डांस में शामिल होने से पहले हैरानी से देखता रहा और अपनी खुशी को रोक नहीं पाता और दुल्हन के साथ डांस करना शुरु कर देता है.

देखें Video:

Advertisement

इस दौरान दोस्त और परिवार के सदस्य कपल के लिए अपनी खुशी ज़ाहिर करते हैं और उनके डांस को इन्जॉय किया. इंटरनेट पर लोगों को ये डांस वीडियो इतना पसंद आया कि लोग इस वीडियो को लूप पर देख रहे हैं. वीडियो पर लोग कमेंट कर डांस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- देख-देखकर और खुश होकर थक गई. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं इस रील को बार-बार देख रहा हूं. तीसरे यूजर ने लिखा- राजस्थानी सभ्यता की खूबसूरती. वैसे ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Speech: Digital कुंभ वाले मृतकों का डिजिट नहीं बता पा...-Mahakumbh Stapmede पर अखिलेश
Topics mentioned in this article