Breaking Bad सीरीज के इस एक्टर का अंडरवियर हो रहा नीलाम, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Trending News: हिट सीरीज ब्रेकिंग बैड के अभिनेता ब्रायन क्रान्स्टोन के एक सफेद रंग के अंडरवियर की ऑनलाइन नीलामी हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सफेद अंडरवियर की नीलामी करीब 5 हजार डॉलर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
5,000 डॉलर में होगी इस एक्टर के अंडरवियर की नीलामी

Bryan Cranston Trending News: अमेरिका के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर ब्रायन क्रान्स्टोन की 'ब्रेकिंग बैड' सीरीज काफी पॉपुलर और हिट है. इस हिट सीरीज में अभिनेता ब्रायन क्रान्स्टोन ने एक सफेद रंग का अंडरवियर पहना था, जो कि काफी चर्चा में रहा था, जिसकी अब नीलामी होने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सफेद अंडरवियर की नीलामी करीब 5 हजार डॉलर में होगी.

एक रिपोर्ट के अनुसार, ये अंडरवियर 1 हजार से ज्यादा टीवी व मनोरंजन के सामान और यादगार वस्तुओं के संग्रह का हिस्सा है, जिनकी ऑनलाइन नीलामी की जाएगी. इस सफेद अंडरगारमेंट पर अब तक नौ बोलियां लगी हैं. इसकी नीलामी में 5,000 डॉलर (4,14,283 रुपये) तक मिलने की उम्मीद है.

प्रॉपस्टोर ऑक्शन वेबसाइट पर लिस्टिंग करते हुए अंडरवियर को लेकर कहा गया है कि, ये विंस गिलिगन की क्राइम थ्रिलर सीरीज ब्रेकिंग बैड का है. पूरी सीरीज में 'व्हाइट' ने ये टाइट व्हाइट पहनी थी. ये अंडरवियर कॉटन और पॉलिएस्टर मटेरियल का है. इसका साइज 40 इंच है. इसमें नीले और सुनहरे रंग की लाइन बनी हुई हैं. आपको बता दें कि, इन सामानों की बोली 13 फरवरी को शुरू हुई थी, जो कि 27 फरवरी को बंद कर दी जाएगी.

'ब्रेकिंग बैड' एक सीधे-साधे केमिस्ट्री टीचर 'वाल्टर वाइट' की कहानी है, जो हाई स्कूल में पढ़ाता है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ब्रेकिंग बैड सीरीज काफी लोकप्रिय और सफल टीवी सीरीज में से एक है. अमेरिकी क्राइम ड्रामा 'ब्रेकिंग बैड' 2008 से 2013 तक पांच सीजन तक चला. सीरीज में एक से बढ़कर एक किरदार हैं, जो कि इसे शानदार बनाते हैं. इस सीरीज में ब्रायन क्रान्स्टोन, आरोन पॉल और बॉब ओडेंकिर्क जैसे मशहूर कलाकार हैं.

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका