किचन कैबिनेट में 12 घंटे तक फंसा रहा 6 फीट लंबा सांप, इस तरह निकला बाहर

एक घर के किचन कैबिनेट में लगभग 12 घंटे तक 6 फीट लंबा सांप फंसा रहा. इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोचिए क्या हो जब आप किचन में किसी काम में व्यस्त हों और तभी अचानक आपके सामने एक 6 फीट लंबा सांप फन फैलाकर सामने आ जाए, यकीनन उसे देखकर आपकी भी डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आ रहा है, जहां दो फायरफाइटर (firefighters) ने एक घर में फंसे छह फीट लंबे पालतू बोआ कंस्ट्रिकटर सांप (6-foot pet boa constrictor rescue) का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि, सांप किचन कैबिनेट (kitchen cabinet) के साइड पैनल में फंसा था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

दीवार में फंसा 6 फीट लंबा सांप (pet boa snake stuck in a wall)

हेरिन शहर के फायर डिपार्टमेंट (Herrin Fire Department) का कहना है कि, बुधवार सुबह एक घर की दीवार में पालतू बोआ सांप के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद दो यूनिट ने कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि, नागिनी (snake named Nagini) नाम का एक पालतू सांप अपने बाड़े से भाग गया और लगभग 12 घंटे तक किचन कैबिनेट के साइड पैनल में फंसा रहा. 6 फीट लंबे इस सांप को बचाने के लिए इलिनोइस के फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया था. फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर रेस्क्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी. पोस्ट देख चुके कई लोगों ने बचाव अभियान में शामिल टीम की बढ़चढ़ कर तारीफ की.

यहां देखें पोस्ट

सांप का रेस्क्यू (snake rescue)

रेस्क्यू के दौरान बचाव टीम ने कैबिनेट को अलग कर दिया, ताकि मालिक को सांप मिल सके. इसके बाद सांप (snake) को सुरक्षित उसके बाड़े में छोड़ दिया गया. 6 दिसंबर को फेसबुक शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 161 लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि ढेरों यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?
Topics mentioned in this article