महीने और साल से जुड़ा ये सिर चकरा देने वाला Puzzle, सॉल्व करने में छूटे लोगों के पसीने

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे पजल्स वायरल होते रहते हैं, जो कई बार दिमाग का दही कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही ट्रिकी पजल लोगों के दिमाग के साथ खेल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महीने और साल से जुड़ा ये पजल चकरा देगा आपका सिर, क्या सॉल्व कर पाए आप?

Puzzle IQ Test:  दिमाग के काम करते रहने के लिए इसे चैलेंज देना बहुत जरुरी होता है. जब आप दिमाग को चैलेंज देते हैं तो इससे उसकी एक्सरसाइज तो होती ही है, साथ ही आपको कुछ नया सीखने में मजा भी आता है. इसके लिए पजल्स सबसे बेस्ट चीज है. पजल्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि, ये आपके दिमाग को टेस्ट करता है और आपके थिंकिंग स्किल्स को भी बढ़ान का काम करता है. इनमें अक्सर पैटर्न पहचान और लॉजिकल रीजनिंग होती है. ब्रेन टीज़र आपके दिमाग को तेज़ करने और समस्या-समाधान क्षमताओं को उत्तेजित करने का एक मज़ेदार तरीका हो सकता है. अब देखना ये है कि आप इस पजल को सॉल्व कर पाते हैं या नहीं.

यहां देखें पोस्ट

Saw this on facebook, but I can't figure it out
byu/i_am_dropbear inbrainteasers

इस पजल को करें सॉल्व (Brain teaser)

ऐसा ही एक पजल है जो आपके दिमाग की एक्सरसाइज करेगा और आप इसे आसानी से कोड पहचानकर सॉल्व कर सकते हैं. इसके लिए महीने के साथ कोड दिया गया है. जैसे जनवरी 175, फरवरी 286 और मार्च 352 ऐसे ही आगे के कुछ महीनों का दिया है. उसके बाद नवंबर के महीने का कोड पूछा गया है. ये पजल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कमेंट करके लोग जवाब दे रहे हैं.

लोगो ने दिए एक से बढ़कर एक जवाब (tricky puzzle about months)

एक यूजर ने लिखा, इसका जवाब 1187 है. वहीं दूसरे ने लिखा, शुरू के दो कोड तो मिल गए, लेकिन तीसरा कंफ्यूज कर रहा है. एक ने लिखा, हर महीने की पहली संख्या बढ़ते क्रम में है, अन्य संख्या के बारे में निश्चित नहीं हूं, यही कारण है कि नवम्बर 11 से शुरू होता है और जनवरी 1 से शुरू होता है. इस तरह के कई कमेंट लोग पोस्ट पर कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसका सही जवाब ढूंढने में लगे हुए हैं. इसे सॉल्व करने में लोग अपना खूब दिमाग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह की ब्रेन एक्सरसाइज के पजल सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग सॉल्व करने के लिए अपने दिमाग के खूब घोड़े दौड़ाते हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर