ढोल की बीट पर कैडबरी का ऐड सॉन्ग गा रहे लड़कों की टोली ने किया जबरदस्त डांस, वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा- वाइब तो है

वीडियो में लड़कों का मस्ती भरा अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो की चर्चा इस वजह से भी हो रही है कि क्योंकि डांस कर रहे लड़कों में से एक ढोल के म्यूजिक पर कैडबरी का एड सॉन्ग गाने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किस मी..ऐड जिंगल पर नाचा लड़कों का गैंग

बारात से लेकर गणेश पूजा और दुर्गा पूजा विसर्जन तक में ढोल की बीट पर ताल-ताल से मिलाते लोगों को देखकर हर कोई झूम उठता है. ऐसे मौकों पर गाने और डांस स्टेप्स से ज्यादा जरूरी तड़का मस्ती का होता है, जो पास खड़े लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर देता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों ढोल की थाप पर नाचते कुछ लड़कों का एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कों का मस्ती भरा अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो की चर्चा इस वजह से भी हो रही है कि क्योंकि डांस कर रहे लड़कों में से एक ढोल के म्यूजिक पर कैडबरी का एड सॉन्ग ही गाने लगता है.

'किस मी एंड...'

वायरल वीडियो में लड़कों की पूरी भीड़ सड़क पर नजर आ रही है. वहां एक ढोल वाला भी खड़ा है, जिसके सामने कुछ लड़कों का एक झुंड अपनी मस्ती में मगन दिखाई दे रहे हैं. ढोल के साथ बीच सड़क पर झूम रहे लड़के चारों तरफ लोगों की भीड़ से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ढोल की थाप पर बीच में खड़ा लड़का कैडबरी का एड सॉन्ग गाने लगता है. गाना सुन आसपास खड़े लड़कों में भी मस्ती छा जाती है. बैकग्राउंड म्यूजिक और शोर तेज होने लगता है और सभी लड़के मस्त झूमते हुए दिखाई देते हैं. नेटिजन्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'वाइब तो है'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में कैडबरी का एड सॉन्ग गा रहे लड़के और उसके साथ झूम रहे लोगों का अंदाज नेटिजंस को काफी पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो देखकर लोग यह कहने पर मजबूर हैं कि वाइब तो है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 3 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 3 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये है असली मस्ती फ्रेंड्स के साथ." दूसरे यूजर ने लिखा, "लड़के बहुत सिंपल होते हैं, वह किसी भी गाने पर ग्रूव कर सकते हैं."

Advertisement

ये भी देखेंः- चलते ट्रक में झूला-खाट का मजा

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?