जमीन खोदकर नीचे बना डाला ऐसा DJ फ्लोर, देख लोगों का झन्ना गया दिमाग, बोले- इसे कहते हैं सीधे पाताल में डांस

ये डीजे कोई आम डीजे नहीं बल्कि अंडरग्राउंड डीजे है. वीडियो को देखने के बाद एक ऐसे ही यूजर ने आग लगा देने वाला इमोजी कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर के नीचे अंडरग्राउंड में बना लिया डांस फ्लोर, डीजे की रंगीन लाइट ने लगाए माहौल में चार-चांद

आजकल शादियों में हरियाणवी गाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. जैसे ही डीजे पर गाने का वाल्यूम तेज होता है, लोगों के पांव अपने आप थिरकने लग जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां रंगीन लाइटों के बीच यंगस्टर्स अपने डांस से माहौल में तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये डीजे कोई आम डीजे नहीं बल्कि अंडरग्राउंड डीजे है. वीडियो को देखने के बाद एक ऐसे ही यूजर ने आग लगा देने वाला इमोजी कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया है.

म्हारी छोरियां छोरो से कम है के...

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के गाने पर खूब मस्ती में थिरक रहे हैं. रंगीन लाइटों के बीच इन युवा लड़कों को इतना भी होश नहीं है कि वे क्या पहने हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़के डांस करने में इतना मगन हैं कि वे सिर्फ बनियान पहनकर ही पूरी तरह से झूम रहे हैं. इस तरह की एक्टिविटी देखकर यह कहा जा सकता है कि, म्हारी छोरियां छोरो से कम है के.

शादी में दोस्तों ने किया अतरंगी डांस

शादी में दूल्हे के दोस्त कुछ न कुछ अतरंगी करते ही हैं. इस वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि, दूल्हे कुछ दोस्त अतरंगी तरह से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इस तरह के डांस मूव्स ज्यादातर शादियों में ही देखने को मिलते हैं, जहां कुछ लड़के डीजे फ्लोर पर लोट-लोटकर नाचते दिखाई देते हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो पर यूजर ने किए फनी कमेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, जिसको देखने के बाद कई यूजर ने हार्ट वाला इमोजी, तो कई यूजर ने आग लगा देने वाला इमोजी भेजकर कमेंट किए हैंं. वैसे यह अतरंगी डांस वाला इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.

ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

Featured Video Of The Day
समझिए Delimitation का पूरा गुणा-गणित...Tamil Nadu से क्यों उठी आवाज़? | M K Stalin | Amit Shah