लड़कों ने मिलकर आफरीन-आफरीन गाने पर किया जबरदस्त डांस, किए शानदार स्टेप्स, देखकर आप भी साथ में करना चाहेंगे डांस

पॉप्युलर 'आफ़रीन अफ़रीन' गाने पर नाचते हुए दो लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. लड़कों ने एक निजी कार्यक्रम में दर्शकों के साथ गाने पर डांस किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़कों ने मिलकर आफरीन-आफरीन गाने पर किया जबरदस्त डांस, किए शानदार स्टेप्स

डांस को किसी खास मौक पर खुशी मनाने और खुशी दिखाने के एक तरीके के रूप में देखा जाता है और इसे भारतीय उत्सव कार्यक्रमों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और मौलिक हिस्सा माना जाता है.

पॉप्युलर 'आफ़रीन अफ़रीन' गाने पर नाचते हुए दो लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. लड़कों ने एक निजी कार्यक्रम में दर्शकों के साथ गाने पर डांस किया, लेकिन, वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, यह लाखों दर्शकों तक पहुंच गई, जिससे वीडियो लोकप्रिय हो गया.

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स के साथ लगभग 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

कई यूजर्स ने पोस्ट पर दिलचस्प कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट किया, "उन्हें प्रयास करने की ज़रूरत नहीं है; वे बस डांस करेंगे और आपकी आत्मा में बस जाएंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो को देखने के बाद भी मेरी मुस्कान नहीं गई.''

तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "सामने वाला अच्छा था, लेकिन काला कुर्ता पहने लड़के की मुस्कान और भाव बहुत अच्छे हैं."

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath