उर्फी जावेद बनने के चक्कर में बर्तन की दुकान बन गया शख्स, यूजर्स ने पूछा- उर्फी का भाई कुर्फी या है बर्तन मैन

अजीबोगरीब सी स्टाइल के साथ ये शख्स रजनीकांत का फेमस डायलॉग बोलने की भी कोशिश कर रहा है, लेकिन बात नहीं बन सकी. उसका तरीका देखकर यूजर्स ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऊपर से नीचे तक बर्तन पहने इस शख्स को देख छूटी लोगों की हंसी.

अजीबोगरीब फैशन, स्टाइल या आउटफिट की बात आती है, तो उर्फी जावेद का जिक्र जरूर आता है. उर्फी जावेद की देखा-देखी बहुत से लोग भी अलग-अलग स्टाइल और अजीबोगरीब अंदाज ट्राई कर चुके हैं और ज्यादातर फेल भी हो चुके हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक शख्स ने उर्फी जावेद की तरह कपड़ों की जगह कुछ अलग अंदाज में आउटफिट कैरी करने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह मात खा गया. इतना ही नहीं अजीबोगरीब से स्टाइल के साथ ये शख्स रजनीकांत का फेमस डायलॉग भी बोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बात नहीं बन सकी. उसका तरीका देखकर यूजर्स ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

बर्तन पहन कर बना रजनीकांत

इंस्टाग्राम चैनल डायलॉग सुपरस्टार ने कुछ समय पहले बर्तन पहने हुए शख्स का वीडियो शेयर किया था, जो अब फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक शख्स ने अपने पूरे शरीर को अलग-अलग किस्म के बर्तन से कवर किया है. चेस्ट पर एक ट्रे और उस पर चम्मचा लगाया है. पैरों को कवर करने के लिए कटोरे ही करोटरे लगाए गए हैं. इसी तरह हाथों पर भी कटोरे ही कटोरे लगाए हैं. हथेलियों को लोटे में डाला हुआ है और सिर पर एक आर्कनुमा पाइप पहन कर उस पर ग्लास ही ग्लास टांगे हैं. इस अंदाज में ये शख्स रजनीकांत की फेमस मूवी रोबोट टू का डायलॉग बोल रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'उर्फी का भाई या बर्तन मैन'

इस शख्स का अंदाज यूजर्स को खासा मजेदार लग रहा है. इसे देखकर उन्हें उर्फी जावेद की भी याद आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि, ये उर्फी जावेद का भाई कुर्फी है. एक यूजर ने लिखा कि, ये उर्फी जावेद का बर्तन वर्जन है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ये नया बर्तन मैन है. एक यूजर ने कोरोना को याद करते हुए लिखा कि, इसी की वजह से कोरोना जल्दी चला गया तो, दूसरे यूजर ने लिखा कि, ऐसे लोगों की वजह से एलियन धरती पर आने से डरते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article