बंदर को छेड़ रहा था लड़का, छलांग मारकर ऊपर कूदा बंदर, फिर ऐसे सिखाया सबक, देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा लड़का एक बंदर को बिना वजह परेशान कर रहा था. तभी बंदर को गुस्सा आ गया और फिर बंदर ने जो किया वो देख आपको भी सबक मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बंदर को छेड़ रहा था लड़का, छलांग मारकर ऊपर कूदा बंदर

बंदर जितने समझदार होते हैं, उतने ही खुराफाती भी होते हैं, जो उनके साथ प्यार से रहता है उसके साथ वो अच्छा बर्ताव करते हैं, और जो उन्हें छेड़ता या परेशान करता है, तो बंदर उसे बुरी तरह से परेशान करते हैं. कई बार तो गुस्से में आकर बंदर काट भी लेते हैं. इसी वजह से कहा जाता है कि बंदर को कभी छेड़ना या परेशान नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा लड़का एक बंदर को बिना वजह परेशान कर रहा था. तभी बंदर को गुस्सा आ गया और फिर बंदर ने जो किया वो देख आपको भी सबक मिलेगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर के सामने एक छोटा लड़का है और वो बंदर को बिना वजह छेड़ रहा है. बंदर पहले तो कुछ देर देखता है और गुस्साता है. लेकिन कुछ ही देर बाद वो गुस्से में एक ज़ोर की छलांग लगाकर लड़के को ज़ोर की लात मारता है. देखकर साफ पता चल रहा है कि बंदर ने लड़के को बहुत ज़ोर की लात मारी है. तो देखा आपने कैसे बिना वजह परेशान करने पर लड़के को बंदर ने सबक सिखा दिया.

देखें Video:

इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर Guru Singh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कुंगफू बंदर है. दूसरे ने लिखा- बंदर भी स्टाइल में मारते हैं.

Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India
Topics mentioned in this article