गोविंदा के गाने पर लड़के ने किया जबरदस्त डांस, जावेद जाफरी हुए मुरीद, दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) के गानों पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. वह इतना कमाल का डांस कर रहा है कि कोई भी इसे देखकर इसका फैन हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गोविंदा के गाने पर लड़के ने किया जबरदस्त डांस, जावेद जाफरी हुए मुरीद, दिया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार इन वीडियोज के जरिए बच्चों के नए-नए और अद्भुत टैलेंट भी हमें देखने को मिलते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में झुग्गियों में रहने वाला एक बच्चा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) के गानों पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. वह इतना कमाल का डांस कर रहा है कि कोई भी इसे देखकर इसका फैन हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सबसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सीईओ आशीष चौहान (Ashish Chauhanने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, क्या हम इस बच्चे को फेमस कर सकते हैं, ताकि वह अपने डांसिंग टैलेंट को बेहतर कर सके और अपनी पहचान बना सके. आशीष चौहान के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अब बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने भी बच्चे का यह डांस वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जावेद जाफरी भी इस बच्चे के डांस को देखकर इसके मुरीद हो गए हैं.

देखें Video: 

Advertisement

इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कैसे यह लड़का गोविंदा के अलग-अलग गानों पर जबरदस्त डांस कर रहा है. इसका डांस देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मानो यह लड़का डांस की ट्रेनिंग लेता हो. लोग इस वीडियो को बार-बर देख रहे हैं और बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें