लड़के ने हिंदी-भोजपुरी मिक्स कर गाया बॉलीवुड फ्यूजन सॉन्ग, आवाज़ और अंदाज़ दोनों के फैन हुए लोग, बोले- दिल खुश कर दिया

इस लड़के ने हिंदी और भोजपुरी भाषा में बॉलीवुड सॉन्ग को इतने खूबसूरत ढंग में गाया है कि सुनने वालों की रूह को बड़ा सुकून पहुंच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंदी-भोजपुरी का ये फ्यूजन सॉन्ग आप भी बन जाएंगे इस सिंगर के फैन

Hindi X Bhojpuri Mashup: भारत के लोगों में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है, बस जरूरत है, तो उसे एक दिशा देने की. सोशल मीडिया के जरिए देश में छिपा टैलेंट आए दिन लोगों के सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव हर यूजर अपना टैलेंट दुनिया को दिखा रहा है, इसमें चाहे कंटेंट, एक्टिंग, पेटिंग चाहे फिर सिंगिंग आदि ही क्यों ना हो. मनोरंजन का चौथा पर्दा (सोशल मीडिया) लोगों को एंटरटेन करने में जरा भी पीछे नहीं है. अब एक नौजवान ने सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड गाने को हिंदी और भोजपुरी भाषा में ऐसे मिक्स करके गाया है कि यकीनन इसे आप दोबारा जरूर देखेंगे.

हिंदी-भोजपुरी का ऐसा मैशअप नहीं सुना होगा (Hindi x Bhojpuri Mashup Viral Video)
अमन नाम के इस लड़के ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सिंगिंग के टैलेंट के कई सबूत वीडियो के जरिए पेश किए हैं, जिसमें से एक ऐसा शानदार सबूत पेश कर रहे हैं, जिसमें वो हिंदी और भोजपुरी का मैशअप गा रहा है. दरअसल, अमन ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'गर्व' का सॉन्ग 'हम तुमको निगाहों में' के साथ भोजपुरी गाने को मिक्स कर गाया. अमन ने दोनों ही भाषाओं में बड़े ही शानदार तरीके से गाना गाया है. गाना सुनने के थोड़ी देर बाद आपको भी इसमें फील आने लगेगी. वहीं, अमन के इस हिंदी-भोजपुरी मैशअप वाले गाने पर लोगों शानदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

देखें Video:
 

लोग बोले- मजा आ गया भाई (Hindi x Bhojpuri Mashup Video)
अमन के इस हिंदी-भोजपुरी मैशअप पर एक यूजर ने लिखा है, 'मजा आ गया भाई, मजा आ गईल ए बबुआ'. एक और लिखता है, 'भोजपुरी में पहली बार तुम्हारी बदौलत इतने अच्छे बोल सुने है भाई'. एक और लिखता है, 'मुझे यह दोनों ही गाने पसंद है भाई'. एक और लिखता है, 'अब तक का बेस्ट मैशअप'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'भाई गाना सुनकर दिल खुश कर दिया तुमने'. एक और यूजर ने लिखा है, 'अब पवन सिंह तुम्हारी लय चुरा लेगा'. वहीं, कई लोगों ने अमन के हिंदी-भोजपुरी मैशअप सॉन्ग पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट्स बॉक्स में पोस्ट किये हैं. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 40 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Kanpur से Kashi पहुंचा Poster War, CM Yogi का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon