हनुमान मंदिर में भीड़ के बीच बच्चे ने गाया ऐसा भजन, आवाज सुन भक्ति में डूबे भक्त

सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने एक बच्चे ने भगवान की प्रतिमा के सामने पहुंचते ही ऐसा कुछ किया कि, दूसरे भक्तों से लेकर प्रबंधन ने भी उसे डिस्टर्ब नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाएं तो मन करता है कि, वहीं उनकी प्रतिमा के सामने बैठ जाएं और उन्हें पूजते रहें. हालांकि, बड़े मंदिरों में इसकी गुंजाइश नहीं होती. जहां भक्तों की भीड़ इस कदर होती है कि, बस भक्त आते जाते हैं और भगवान की एक झलक देखकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हटा पाना सिक्योरिटी के बस की बात भी नहीं होती और खुद दूसरे भक्त भी ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये बच्चा भी ऐसे ही भक्तों में से एक है, जिसने भगवान की प्रतिमा के सामने पहुंचते ही ऐसा कुछ किया कि, दूसरे भक्तों से लेकर प्रबंधन ने भी उसे डिस्टर्ब नहीं किया.

गाया ऐसा भजन

इंस्टाग्राम पर ओंकार सनातनी ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा हनुमानजी की प्रतिमा के सामने खड़ा है और पूरी आस्था के साथ भजन गा रहा है. भजन के बोल बड़े फेमस हैं, 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...' ये बच्चा गर्भगृह में रखी प्रतिमा के सामने पहुंच कर ये भजन गाना शुरू कर देता है. उसकी आवाज में भक्ति ऐसी समाई है कि लगता है कि भजन पूरे मंदिर में गूंज रहा है. ये इस भक्ति का ही जादू है कि अन्य सभी भक्तों को दर्शन के बाद आगे बढ़ने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन भजन गा रहे इस बच्चे को कोई डिस्टर्ब नहीं करता. ये बच्चा अपनी भक्ति में डूबे हुए ये भजन गाता रहता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

आवाज की तारीफ

इतनी सी उम्र में आवाज में घुली इस भक्ति की तारीफ यूजर्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ये वायरल वीडियो देख जय श्री राम के नारे भी लगाए हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस बात पर नाराजगी भी जताई है कि, जब किसी को वहां रुकने का मौका नहीं मिल रहा, तो ये बच्चा कैसे रुक सकता है. सभी भक्तों के साथ बराबरी का व्यवहार होना चाहिए.

Advertisement

ये Video भी देखें: ISC 12वीं की टॉपर बनीं लखनऊ की सारिया खान, 99.75% अंक किए हासिल

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?