गोद में मगरमच्छ और गले में अजगर को लपेटे इस बच्चे के पीछे सेंध लगाकर बैठा है टाइगर, देखें वीडियो

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक बच्चा गोद में मगरमच्छ और गले में अजगर को लपेटे नजर आ रहा है. इस दौरान बच्चे के पीछे बैठे टाइगर को देख यकीनन हैरानी होना लाजिमी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारी भरकम अजगर सांप और मगरमच्छ के साथ खेलता नजर आया बच्चा

Trending Video: दुनियाभर में ऐसे कई जंगली और खूंखार जीव-जानवर मौजूद हैं, जिनके नाम भर से लोगों की डर के मारे रूह कांप उठती है. इनके सामने आने से जंगल के अन्य जानवर भी कतराते हैं, तो इंसान क्या चीज है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खतरा मोल लेने के आदि होते हैं, जो कई बार ऐसे काम कर दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक बच्चा गोद में मगरमच्छ और गले में अजगर को लपेटे नजर आ रहा है. इस दौरान बच्चे के पीछे बैठे टाइगर को देख यकीनन हैरानी होना लाजिमी है.

जंगली जानवरों के साथ खेलता नजर आया बच्चा

इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो (Viral Video) में एक बच्चा मजे से एक कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है. इस दौरान उसकी गोद में एक बेबी मगरमच्छ और गले में एक अजगर लिपटा नजर आ रहा है. यही नहीं बच्चा जिस कुर्सी पर बैठा हुआ है उसके पीछे एक टाइगर बैठा हुआ है. बावजूद इसके बच्चा के चेहरे पर डर की एक सिकंज नजर नहीं आ रही है. वो उन जंगली जीवों के साथ इस कदर खेल रहा है, जैसे कि वो उसके पालतू हों.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देखकर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 15 अक्टूबर को शेयर किया गया था. @nouman.hassan1 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मगरमच्छ का मुंह बंद कर रखा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मोगली का छोटा भाई.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'गार्डन में भाई ने चिड़ियाघर खोल रखा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer