Boy trapped his head in Escalator Gap: बच्चों की शरारतें कभी-कभी कितनी भारी पड़ सकती हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में चीन के चोंगकिंग शहर में देखने को मिला. यहां एक छोटे से बच्चे ने खेल-खेल में एस्केलेटर और दीवार के बीच अपना सिर डाल दिया, जो वहां बुरी तरह फंस गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाई और एस्केलेटर को तुरंत रोक दिया, नहीं तो हादसा बेहद गंभीर हो सकता था.
बच्चा एस्केलेटर में फंसा (escalator ke bich ladke ne fasaya sar)
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बेहद उत्साहित होकर एस्केलेटर के पास खेल रहा था. शायद उसे लगा कि दीवार और एस्केलेटर के बीच झांकना मजेदार होगा, लेकिन जैसे ही उसने सिर डाला, वह उसी में अटक गया. पहले तो वह खुद ही बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो आसपास खड़े लोगों ने तेजी से रिस्पॉन्ड किया.
लड़के ने एस्केलेटर और दीवार के बीच फंसाया सिर (Boy trapped in escalator video)
एक युवक ने बिना देरी किए एस्केलेटर को रोका और फिर कुछ लोग मिलकर बच्चे को बाहर निकालने में जुट गए. वीडियो में यह पूरा घटनाक्रम साफ देखा जा सकता है. एक बच्चा, फंसी हुई हालत में और मदद के लिए भागते लोग. आखिरकार, थोड़ी मशक्कत के बाद बच्चा सही-सलामत बाहर निकल आता है.
यहां देखें वीडियो
लड़का एस्केलेटर में फंसा वीडियो (China boy escalator viral)
घटना के बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. यह पूरा वाकया वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. @livingchina नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
चीन में एस्केलेटर में फंसा बच्चे का सिर (escalator safety tips for parents)
वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने लिखा, बच्चे की नादानी जानलेवा बन सकती थी. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, अब शायद बच्चा दोबारा ऐसी हरकत ना करे. कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा, अब एस्केलेटर पर चढ़ने से पहले वह गूगल जरूर करेगा. एस्केलेटर पर सिर डालना सही है या नहीं?
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा