देसी जुगाड़ लगाकर साइकिल में फिट कर दिया Creta का हॉर्न, वीडियो देख लोगों ने ली मौज

वीडियो में एक लड़के ने देसी जुगाड़ लगाकर साइकिल में ऐसा जोरदार हॉर्न फिट किया है, जिसे देखकर लोग लड़के की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने दिमाग के बल पर और गजब की क्रिएटिविटी दिखाकर कई बार लोगों को अचरच में डाल देते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिमाग हिला कर रख देते हैं, तो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही देसी जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक लड़के ने देसी जुगाड़ लगाकर साइकिल (Cycle) में ऐसा जोरदार हॉर्न फिट किया है, जिसे देखकर लोग लड़के की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

साइकिल में फिट किया गजब का हॉर्न (Boy Fit Creta Type Horn In Cycle)

सोचिए क्या हो जब आप सड़क पर से पैदल या फिर किसी गाड़ी पर सवार होकर गुजर रहे हो और तभी पीछे से एक जोरजार हॉर्न सुनाई दे, जिसे सुनकर यकीनन आप साइड दे देंगे, लेकिन जब आपके बगल से वो गाड़ी गुजरेगी (जिसका जोरदार हॉर्न सुनकर आपके कान खड़े हो गए) तो यकीनन आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप हैरान भी होंगे और हंस-हंसकर लोटपोट भी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

देसी जुगाड़ का वीडियो (cycle main laga dia creta ka horn)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @kalpesh_1204_gj04 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 2 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं. कोई जुगाड़ की तारीफ कर रहा है, तो कोई मजाकियां अंदाज में लड़के की तारीफ कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center