परीक्षा में फेल होने पर लोगों के सवालों से तंग आ गया लड़का, पीठ पर पोस्टर लगाकर दुनिया के सामने किया ये ऐलान

सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फेल होने के बाद लोगों के सवालों से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में कोई सोच ही नहीं सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
परीक्षा में फेल होने पर लोगों के सवालों से तंग आ गया लड़का

स्कूलों में वार्षिक परीक्षा खत्म हो चुकी है और छात्रों के रिजल्ट (Result) भी घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें पास होने वाले स्टूडेंट बहुत खुश हैं और दूसरी क्लास में जाने के लिए एक्साइटेड हैं, तो वहीं कुछ छात्रों के कम नंबर आने की वजह से वो फेल हो गए हैं और अब उन्हें अपने घरवालों और रिश्तेदारों के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है. ऐसे में ज्यादातर बच्चे इन सवालों से तंग आ जाते हैं. इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हमारे देश में बच्चों से ज्यादा उनके रिजल्ट का पड़ोसियों और रिश्तेदारों को इंतज़ार रहता है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फेल होने के बाद लोगों के सवालों से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में कोई सोच ही नहीं सकता है. लड़के ने लोगों के सवालों का बिना बोले जवाब देने के लिए और उनके सवालों पर रोक लगाने के लिए जो किया है, वो देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का सड़क किनारे स्ट्रीट फूड की दुकान पर छोले- भटूरे खाता दिखाई दे रहा है. लेकिन, इस दौरान एक खास चीज सबका ध्यान खींच रही है. दरअसल, परीक्षा में फेल हुए इस छात्र ने अपनी पीठ पर एक कागज लगाया हुआ है. जिस पर लिखा है कि 'मैं फेल हो गया हूं. बार-बार रिजल्ट पूछकर जले पर नमक मत छिड़कें.'

Advertisement

अब इस लड़के की गजब तरकीब को देख किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'फेल होने के बाद कौन-कौन लगाएगा ये पोस्टर' लिखा हुआ है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mokush555 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो वीडियो को देख अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भाई ने दिल का दर्द लिख दिया. दूसरे ने लिखा, भाई फेल होने के बाद वैसे क्या खा रहे हो.

Advertisement

ये Video भी देखें:

सिटी सेंटर: पुस्तकालय....हाईटेक सुविधाओं से लैस, मुंबई में डिजिटल बस स्टॉप की शुरुआत

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सबसे बड़ा रहस्य, कैसा होता है महिला संतों का जीवन? | Female Monk