अक्सर लोग समुद्र किनारे दोस्तों और परिवार के साथ मौज मस्ती करते नजर आते हैं और मौका मिलते ही लहरों का लुत्फ उठाने लगते हैं. आपने लोगों को समुद्र किनारे रेत में बैठकर मस्ती करते या फिर बच्चों को घर बनाते तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि, जिस रेत में लोग हाथ-पैर दबाकर समुद्र की लहरों का मजा ले रहे होते हैं, वहीं रेत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
चौंका देने वाला यह वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है, जहां के 17 साल के माइकल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़के की जरा सी लापरवाही के चलती मस्ती-मजाक दर्द में बदल गया. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, माइकल के दोस्तों ने उसे गर्दन तक रेत में दफना दिया है और उसके बाद वीडियो में कुछ और तस्वीर भी निकलकर सामने आती है, जो दिल दहला रही है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि, कैसे माइकल के स्किन में अजीब सा रिएक्शन हो गया है. बताया जा रहा है कि, सबसे पहले माइकल की बॉडी में खुजली होना शुरू हुई और उसके बाद बॉडी पर रैशेस पड़ने लगे. कुछ फोटोज में आप देख सकते हैं कि, बॉडी पर लाल चकते पड़ जाते हैं, जिसके बाद समस्या कंट्रोल से बाहर होने पर परिवार के लोग माइकल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद बेहद खौफनाक खुलासे किये. वीडियो में देखा जा सकता है कि, माइकल की बॉडी के अंदर कई बड़े कीड़े घुसे मंडराते नजर आ रहे हैं.
कहा जा रहा है कि, यह कीड़े समुद्र के किनारे रेत में छिपे होते हैं, जो कुत्तों की पॉटी से रेत में मिल जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि, जब भी आप समुद्र किनारे जाने का प्लान कर रहे हो तो, कुछ सावाधानियां जरूर बरतें. फिलहाल डॉक्टर्स की लिखी दवाइयों की वजह से माइकल की हालत में सुधार देखा जा रहा है.
ये भी देखें- कृति सेनन, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स का Day Out पर निकले