Boss Fires Employee For Long Lunch Break: किसी कर्मचारी को काम से निकालना हो तो एक बॉस के पास हजार कारण हो सकते हैं. कर्मचारी की लापरवाही, उसका देर से आना या उसका बेपरवाह रवैया, बॉस किसी भी बात से नाराज हो सकते हैं. उस पर अगर एंप्लाई कोई ऐसी गलती कुछ कर जाए जो नाकाबिले बर्दाश्त हो तो, फिर तो कुछ दूसरा ऑप्शन रह ही नहीं जाता. सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही एक बॉस का किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें अपने एम्पलाई को एक झटके में बाहर कर दिया. शुरुआत में कारण बहुत छोटा सा पता चला, लेकिन असल हकीकत पता चलने पर सोशल मीडिया पर बॉस के प्रति यूजर्स की राय भी बदल गई.
देर तक लंच
टिकटॉक पर रियल एस्टेट बिजनेसमैन Troy Holmes ने ये किस्सा शेयर किया. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले Troy Holmes के मुताबिक, उन्होंने एक पर्सनल असिस्टेंट को हायर किया. इंटरव्यू में 22 साल की युवती ने बहुत अच्छा इंप्रेशन क्रिएट किया, लेकिन कुछ ही दिनों में उसके काम में अंतर नजर आने लगा. वो इंस्ट्रक्शन को सही-सही फॉलो नहीं कर पा रही थी. असिस्टेंट की ट्यूजी में डॉर नॉकिंग और लेटर बॉक्स ड्रॉपिंग शामिल था, ताकि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ सके, लेकिन असिस्टेंट बहुत-बहुत तक गायब रहती थी और ठीक से काम नहीं कर पा रही थी. एक दिन देर तक लंच करने पर बॉस के सब्र का बांध टूट गया और उसने अपने असिस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये था कारण
बॉस के इस रवैये पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गलत ठहराया, जिसके बाद Troy Holmes ने सही कारण बताया. होम्स के मुताबिक उन्होंने कर्मचारी से देर से आने का कारण पूछा तो उसने कहा कि, उसके दिल ने काम करना बंद कर दिया था और वो बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी मेडिकल जांच करवाई, जिसमें सब कुछ सही मिला. इसके बाद होम्स ने सख्त फैसला लिया. इस जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने होम्स के फैसले को सही ठहराया, जबकि कुछ ने ये कारण जानने के बाद भी नाराजगी जताई.