पानी से बचने के कर्मचारी को रोड पर तख्ती लगाने को कहा, मगर बॉस धड़ाम से गिर गया, लोगों ने कहा- ज्यादा बॉसगिरी नहीं!

इंटरनेट पर फनी मीम्स और वीडियो की भरमार रहती है, जिसे देख हम लोटपोट हो जाते हैं. आज भी हम आपको एक शानदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पानी से बचने के कर्मचारी को रोड पर तख्ती लगाने को कहा, मगर बॉस धड़ाम से गिर गया, लोगों ने कहा- ज्यादा बॉसगिरी नहीं!
15 सेकंड का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

इंटरनेट (Internet) पर फनी मीम्स (Funny Memes) और वीडियो (Video) की भरमार रहती है, जिसे देख हम लोटपोट हो जाते हैं. आज भी हम आपको एक शानदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाह क्या वीडियो! ये वीडियो इंटरनेट (Viral Video on Social Media) पर 15 सेकंड का एक क्लिप है, जिसे देख लोग अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि पहले आप इस वीडियो को देख लें फिर खुद समझ लें कि ये वीडियो कितना फनी है.

वीडियो देखें

है ना मज़ेदार वीडियो! (Interesting Video) दरअसल, इस वीडियो में एक बॉस (Boss Based Video) को दिखाया गया है, जो अपने कर्मचारी को सड़क पर एक तख्त रखने को कहता है ताकि उसके जूते गीले न हो. रोड पर तेजी से पानी बहने के कारण बॉस ऐसा करने को कहता है. कर्मचारी भी एक आदर्श सेवक की तरह वैसा ही करता है, मगर... किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. तख्त रखने के बाद जैसे ही बॉस उस पर पैर रखता है तो वो फिसल कर गिर जाता है, जिसे देख लोटपोट हो रहे हैं.

15 सेकंड का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्विटर पर @lnstant_regret_ नाम के यूज़र हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे अब तक 7.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

Advertisement

इस वीडियो को 24.6 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, 11.8 हज़ार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. करीब 467 लोगों ने इस वीडियो पर फनी रिप्लाई भी किए हैं. है न ये मज़ेदार वीडियो!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने गरीब कश्मीरी की रोटी छीन ली |NDTV Ground Report