हवाई जहाज में सिगरेट पीते हुए नजर आया बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया, वीडियो देख लोग हुए हैरान

बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनका नाता पहले भी विवादों में रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी प्लेन की सीट पर लेट कर आराम से सिगरेट जला रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है और सरकार से सवाल पूछा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो सोशल मीडिया पर कई लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जो ज़रा हटके है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले के रहने वाले बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया हवाई जहाज में सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूज़र सरकार से सवाल उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि हवाई जहाज में लाइटर और सिगरेट कैसे चला गया? एक शख्स के कारण कई यात्रयों की जान जा सकती है.

देखें वायरल वीडियो

 बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनका नाता पहले भी विवादों में रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी प्लेन की सीट पर लेट कर आराम से सिगरेट जला रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है और सरकार से सवाल पूछा है.

इस वीडियो को उत्तराखंड के विधायक ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया

उमेश कुमार ने इस वीडियो के साथ लिखा है- इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । अमित शाह जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है. कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मानसिक रूप से अस्वस्थ है. इस वीडियो की जांच होनी चाहिए और शख्स पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में फिर फैला जहर, AQI फिर पहुंचा 400 पार | BREAKING NEWS