6 लाख की है ये चप्पल, पेपर में नकल करने का सबसे तगड़ा और लेटेस्ट जुगाड़

चोरी करने का एक नया और अनोखा तरीका खोज लिया गया है. ये तरीका बेहद अत्याधुनिक है. इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, REET परीक्षा में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. ये ऐसा मामला है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

चोरी करने का एक नया और अनोखा तरीका खोज लिया गया है. ये तरीका बेहद अत्याधुनिक है. इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, REET परीक्षा में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. ये ऐसा मामला है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. मामला ये है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) में बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास चप्पल एक चप्पल पकड़ाई है, जिसमें ब्लूटूथ लगा था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं. 

वी़डियो देखें

ट्वीट देखें


पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह डिवाइस लगी चप्पल (Device fitted slippers) के जरिये परीक्षा में नकल कराने के लिये सक्रिय था.

Advertisement

6 लाख रुपये की एक चप्पल

इस चप्पल की कीमत 6 लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक 25 लोगों ने ऐसी चप्पलें खरीदी हैं. पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है. 

Advertisement

ये कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रही है, मगर ये हकीकत है. चोरी का मामला अब बहुत हाईटेक हो गया है. 

Advertisement