इंटरनेट पर धूम मचा रहा 'Watermelon Mustard Challenge', आपने ट्राई किया क्या ?

वॉटरमेलन मस्टर्ड चैलेंज (Watermelon Mustard Challenge) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस चैंलेज के तहत लोग वॉटरमेलन यानी तरबूज को मस्टर्ड सॉस के साथ खाने का वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इंटरनेट पर धूम मचा रहा 'Watermelon Mustard Challenge', आपने ट्राई किया क्या ?

अगर आप रेग्युलर सोशल मीडिया यूजर हैं तो यह पक्का है कि आपने अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन वाला कोई न कोई वीडियो जरूर देखा होगा. ऐसे वीडियो अक्सर ही इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं. अब ऐसा एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है. वॉटरमेलन मस्टर्ड चैलेंज (Watermelon Mustard Challenge) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस चैंलेज के तहत लोग वॉटरमेलन यानी तरबूज को मस्टर्ड सॉस के साथ खाने का वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इस अनयूजुअल फूड कॉम्बिनेशन को लोग खूब ट्राई कर रहे हैं और वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं.

कैसे शुरू हुआ वॉटरमेलन मस्टर्ड चैलेंज

सोशल मीडिया पर ऐसे चैलेंज अक्सर आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले 'पोटैटो चिप्स करी' का ट्वीट काफी वायरल हुआ था. इसका स्वाद लोगों पसंद नहीं आया था. बीते महीने 4 मई को फूड ब्लॉगर यंग यूह (Young Yuh) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो तरबूज को छोटे छोट पीस में काटकर मस्टर्ड सॉस के साथ खाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ये फूड कॉम्बिनेशन दुनिया भर में वायरल हो गया है. यंग 'yoyoyoyummy' नाम से अपना पेज चलाते हैं. वीडियो में यंग ऐसा रिएक्शन दे रहे हैं जिससे लगता है उन्हें यह कॉम्बिनेशन काफी पसंद आया है.

देखें Video:

Advertisement

कैसा रहा लोगों रिएक्शन

यंग को जहां ये फूड कॉम्बिनेशन काफी पसंद आया वहीं ज्यादातर यूजर्स की राय इससे अलग रही. अधिकांश लोगों को यह कॉम्बिनेशन पसंद नहीं आया. इस चैलेंज के वीडियो सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किए जा रहे हैं. इस चैलेंज में सिर्फ मिलेनियल्स ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी शामिल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले अमेरिकन सिंगर लिजो (Lizzo) भी इस चैलेंज का हिस्सा बनें. तो क्या आपने ट्राई किया वॉटरमेलन मस्टर्ड चैंलेज ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा