आंखों की रोशनी खोने के बाद भी बनाना चिप्स बनाते हैं ये बुजुर्ग, कड़ी मेहनत करते देख पसीजा लोगों का दिल - देखें Viral Video

"अगर आप नासिक में किसी को जानते हैं, तो उन्हें इस बुजुर्ग से केले के चिप्स खरीदने के लिए कहें. हम सब मिलकर उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने में उसकी मदद कर सकते हैं. ”

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आंखों की रोशनी खोने के बाद भी बनाना चिप्स बनाते हैं ये बुजुर्ग

कड़ी मेहनत और समर्पण कभी बेकार नहीं जाता और यह एक बड़ी सच्चाई है. मुश्किल वक्त में भी लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर एक दृष्टिहीन बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है और ये वीडियो इस बात का सबूत है. उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है, लेकिन फिर भी हर दिन मेहनत करते हैं, बुजुर्ग का ये वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी कड़ी मेहनत की सराहना कर रहा है. इस वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर संस्कार खेमानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस छोटे से वीडियो में दिखाया गया है कि 'हट्टी' की गर्मी और भाप के कारण बुजुर्ग की आंखों की रोशनी चली गई. नासिक (Nashik) में मखमलाबाद रोड पर उनका सड़क किनारे केले के चिप्स (banana chips) का स्टॉल था. आंखों की रोशनी खोने के बाद भी वो पूरी लगन से केले के चिप्स को काट रहे थे और तलने के लिए गर्म तेल में डाल रहे थे. तलने की प्रक्रिया के बाद, उन्होंने तेजी से हॉट चिप्स को एक बड़े कंटेनर में डाल दिया. बाद में, एक सहायक ने चिप्स को मसालों के साथ मिक्स किया और उन्हें प्लास्टिक की थैली में भर दिया.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के जरिए संस्कार बुजुर्ग की आंखों के इलाज के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "इस बुजुर्ग को नमन. अगर आप नासिक में किसी को जानते हैं, तो उन्हें इस बुजुर्ग से केले के चिप्स खरीदने के लिए कहें. हम सब मिलकर उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने में उसकी मदद कर सकते हैं. ”

Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा गया है. लोग बुजुर्ग की कड़ी मेहनत की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ढेर सारा सम्मान." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "खाना पकाने के लिए उनके समर्पण को महसूस कर सकता हूं."

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें : 4 साल के बच्चे ने चलाई कार, ड्राइव करते हुए किए गजब स्टंट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री