नेत्रहीन शख्स ने दिखाई हैरतअंगेज स्केटिंग स्किल्स, वीडियो देख हर कोई रह गया दंग

सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया ये वीडियो देखने के बाद हर किसी को समझ आ जाएगा कि चाहे राह में जितने भी अड़चन आए आप अपना सफर तय पूरा कर ही लेंगे. आइए जानते हैं कि ऐसा वीडियो (Video) में क्या खास है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई न कोई वीडियो ऐसा आ ही जाता है, जो लोगों को प्रेरित करने का काम करता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से छाया हुआ है. दरअसल ये वीडियो हर किसी को उत्साह और उमंग से भर देगा. ये वीडियो देखने के बाद हर किसी को समझ आ जाएगा कि चाहे राह में जितनी भी अड़चन आए आप अपना सफर तय पूरा कर ही लेंगे. आइए जानते हैं कि ऐसा वीडियो में क्या खास है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो (Video) में एक नेत्रहीन शख्स जिस कमाल से स्केटिंग (Skating) कर रहा है उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. वीडियो में नजर आ रहा शख्स भले ही देख नहीं सकता लेकिन फिर भी उसने अपनी कमी को अपनी सबसे बड़ी मजबूती बना लिया. वीडियो में एक नेत्रहीन शख्स स्केटिंग करते हुए गजब के स्टंट (Stunt) करता दिख रहा है. इस दौरान वो अपने हाथ में एक छड़ भी थामे हुए है, जिसकी मदद से वो सही स्केटिंग कर रहा है. वीडियो में जिस तरह शख्स स्केटिंग कर रहा है वह वाकई कमाल है. 

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: सीपीआर देकर शख्स ने बचाई डॉगी की जान, वीडियो देख हर कोई करने लगा तारीफ

इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किया जा रहा है. वायरल (Viral) हो रहे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आंखों में रोशनी नहीं थी पर फिर भी किस्मत इसे स्केटबोर्डिंग करने से नहीं रोक सकी. आपको जिंदगी से जो चाहिए, उसके लिए इतना संघर्ष करें कि किस्मत भी ही आपके सामने घुटने टेक दे.' खबर लिखे जाने तक ही वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. इसके साथ ही लोग इसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE