बड़ी बंदूक के साथ नज़र आए भाजपा नेता, लोगों ने कहा- डायनासोर के शिकार पर निकले हैं क्या?

नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इनके ट्वीट को पूरा देश बड़े ही चाव से पढ़ता है. इनके बोलने की शैली को देखकर लोग बहुत ही ज़्यादा खुश होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

नागालैंड के भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनकी कई पोस्ट औऱ वीडियो वायरल हुए हैं. अपने ह्यूमर को लेकर वो पूरे देश में एक पहचान बनाए हुए हैं. अभी हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि तेमजेन एक बड़ी बंदूक के साथ नज़र आ रहे हैं. इस बंदूक के साथ उन्होंने एक फनी कैप्शन भी डाला है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मुझे कुछ ऐसी चीज़ मिली है, जो मेरे हिसाब से है.

देखें ट्वीट

इस ट्वीट को तेमजेन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. इसपर कई लोगों के फनी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

अच्छा लग रहा है

चीन बॉर्डर पर लेकर चले जाइए

Advertisement

डायनासोर के शिकार पर निकले हैं क्या

सर तोप ही खरीद लेते

सर, ट्वीट देखकर दिल खुश हो जाता है

आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं.

नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इनके ट्वीट को पूरा देश बड़े ही चाव से पढ़ता है. इनके बोलने की शैली को देखकर लोग बहुत ही ज़्यादा खुश होते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Trump Tariff से Share Market में हाहाकार! 500 अंक गिरा Sensex | Nifty Crash