बाइसन के साथ फ्रेंडली हो रही थी लड़की तभी हुआ कुछ ऐसा कि देख सूख जाएगा आपका भी गला, देखिए वायरल वीडियो

कई बार जानवरों के साथ सेल्फी लेना उतना भी आसान नहीं होता, जितना हमें लगता है. हाल ही में वायरल इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर आप समझ ही जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाइसन के साथ तस्वीर लेने के चक्कर में फंसी लड़की, पड़ गए लेने के देने

कई बार जानवरों के साथ सेल्फी लेना महंगा भी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक राष्ट्रीय उद्यान में हुआ. यहां बाइसन के साथ कुछ पर्यटक सेल्फी ले रहे थे और उसे छूने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. बाइसन ने सेल्फी ले रही एक लड़की पर हमला कर दिया और फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देख ही सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

सेल्फी लेना पड़ा महंगा

TouronsOfYellowstone के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक अज्ञात महिला घास खा रहे बाइसन को छूने के लिए अपनी बांह फैलाती हुई दिखाई देती है, जबकि उसका एक दोस्त तस्वीरें लेता दिखाई दे रहा है, तभी इसी बीच बाइसन अपना सिर झटकता है और महिला पर हमला कर देता है, महिला तेजी से पीछे की ओर हटती है और नीचे जमीन पर लुढ़क जाती है, लेकिन फिर उठ कर वहां से भागती नजर आती है. वीडियो को कैप्शन को देते लिखा है, ‘बायसन सेल्फी प्रयास के परिणाम.. हमेशा जागरूक रहें.'

लोग बोले- लकी थी बच गई

इस वीडियो को शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जानवरों के साथ सेल्फी लेने और उनके जीवन में बेजा हस्तक्षेप को लेकर कमेंट करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, 'दरअसल, सीमा तय करने में यह बाइसन बहुत कोमल था. वह पालतू चिड़ियाघर का जानवर नहीं है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वह भाग्यशाली है कि उसके साथ बस इतना ही हुआ, वो पालतू जानवर नहीं होते.' वहीं एक ने लिखा, 'ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.'


ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी