मरे हुए साथी को छोड़ नहीं रहा था पक्षी, शख्स ने जैसे ही दोनों को किया अलग, आगे जो हुआ, देखकर चौंक जाएंगे आप

वीडियो में एक पक्षी अपने मरे हुए साथी को छोड़ ही नहीं रहा है. वीडियो आपको भावुक कर देगा और उसे देख आपका दिल झकझोर उठेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मरे हुए साथी को छोड़ नहीं रहा था पक्षी

इंसान, जानवर और पक्षी सभी में प्यार की भावना समान होती है. फिर चाहे खुशी हो या दुख वो हर परिस्थिति में अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करते हैं. प्यार क्या है? यह वीडियो जो आप देखने जा रहे हैं, शायद आपको इसका सही मतलब सिखा देगा. भारतीय वन सेवा अधिकारी सुसांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक पक्षी अपने मरे हुए साथी को छोड़ ही नहीं रहा है. वीडियो आपको भावुक कर देगा और उसे देख आपका दिल झकझोर उठेगा.

वीडियो में पक्षी को अपने साथी की मौत पर शोक मनाते हुए दिखाया गया है. जैसे ही एक शख्स मरे हुए पक्षी को हटाने की कोशिश करता है, दूसरा उसे जाने नहीं देता और उससे चिपक जाता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आप देख सकते हैं कि दूसरा पक्षी भी मर चुका है. कोई उन्हें एक साथ दफनाता नजर आ रहा है.

देखें Video:

वीडियो आपके दिल को झकझोर कर रख देगा. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''पक्षी दिल टूटने से मर गया.''

हिमाचल प्रदेश की 18 वर्ष की युवती ने भारत की सबसे कम उम्र की पायलट होने का किया दावा