मालिक का जादू देख पालतू तोते को दिन में नजर आए तारे, Video देख हो जाएगा हंस-हंस के बुरा हाल

इंटरनेट की दुनिया में तोते के फनी और रोचक वीडियोज यूजर्स को खूब पसंद आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों यूजर्स के दिलों में घर कर चुका है, जिसमें एक शख्स अपने पालतू तोते को जादू दिखाता नजर आ रहा है. इस बीच जादू देखते ही तोते के होश उड़ जाते हैं. वायरल होते इस वीडियो को देखकर लोगों का हंस-हंस के बुरा हाल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जादू दिखाता मालिक हुआ गायब तो पालतू तोते के उड़ गए होश, Video देख आप भी हो जाएंगे हक्के-बक्के

सोशल मीडिया में एक तोते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे तो तोता दुनिया के सबसे समझदार पक्षियों में से एक माना जाता है, क्योंकि इन्हें आप कभी भी, कुछ भी सिखा सकते हैं. 'इंटरनेट की दुनिया' में तोते के फनी और रोचक वीडियोज यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों यूजर्स के दिलों में घर कर चुका है. हाल ही में वायरल होते इस वीडियो में एक शख्स अपने पालतू तोते को जादू दिखाता नजर आ रहा है. इस बीच जादू देखते ही तोते के होश उड़ जाते हैं. देखिए वीडियो में आखिर हुआ क्या ?

यहां देखिए वीडियो

अमूमन लोग अपने पालतू तोते के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं. इस दौरान उन्हें उनके साथ मस्ती भरे पल का आनंद लेते भी देखा जाता है. ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. हाल ही में वायरल होते इस वीडियो में भी एक शख्स अपने तोते के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है. दरअसल, शख्स अपने पालतू तोते को जादू की एक ट्रिक दिखाता है, जिसे देख तोते के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई.

शॉप में धड़ल्ले से घुसा दूल्हा पीने लगा कोल्ड ड्रिंक, फिर जो हु्आ उसे देख हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

वीडियो में सबसे पहले शख्स अपने तोते के सामने हाथों में एक चादर लिए देखा जा रहा है, जिसके बाद वह चादर को हवा में लहराकर नीचे करता है और तोते को हंस कर देखता है. ऐसा दो से तीन बार करने के बाद, शख्स अचानक साइड से खुले गेट की मदद से चादर गिराते ही वहां से निकल जाता है. जब चादर गिरती है तो तोते को उसका मालिक दिखाई नहीं देता, इस बीच तोता तेजी से जोर-जोर से चीखते नजर आता है.

ऋतिक रोशन की स्टाइल में आंटी का 'ब्रेक डांस' हुआ वायरल, धांसू मूव्स देखकर इंटरनेट पर मच गया तहलका

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को देख लोगों का हंस-हंस के बुरा हाल हो रहा है. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक भी किया जा चुका है. यूजर्स भी लगातार इस पर अपने रिएक्शन को कमेंट करते देखे जा रहे हैं.

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Sambhal में फिर चला Yogi का Bulldozer, 80 घरों पर लग गए निशान | UP News | Muslims | UP
Topics mentioned in this article