पक्षी ने साथी की मौत से दुखी होकर उसे ऐसे दी अंतिम विदाई, Video देख आंख में आ जाएंगे आंसू

इस वीडियो में एक पक्षी अपने साथी पक्षी की मौत से दुखी होकर उसे अंतिम विदाई देते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद तो किसी की भी आंख में आंसू आ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पक्षी ने साथी की मौत से दुखी होकर उसे ऐसे दी अंतिम विदाई

सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों के मजेदार और प्यारे वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. कई बार तो कुछ वीडियो हमारा दिल जीत लेते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर पक्षियों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भवुक हो जाएंगे. इस वीडियो में एक पक्षी अपने साथी पक्षी की मौत से दुखी होकर उसे अंतिम विदाई देते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद तो किसी की भी आंख में आंसू आ जाएंगे.

इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा से शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ऑस्ट्रेलियाई गलाह, जिसे गुलाबी और ग्रे कॉकैटू के नाम से भी जाना जाता है, जीवन भर के लिए साथी. साथी की मौत से दुखी साथी... अंत में विदाई (0.45 सेकेंड) लोगों का दिल तोड़ देगी.

देखें Video:

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर एक पक्षी पड़ा है, जिसकी मौत हो गई है. वहीं पास में एक दूसरा पक्षी भी जो परेशान होकर इधर-उधर घूम रहा है. फिर दूसरा पक्षी लेटे हुए पक्षी के पास आता है और उसको किस करने लगता है. जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे की दोनों के बीच कितना प्यार होगा. ये वीडियो देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा. क्योंकि चाहे इंसान हो या जानवर साथी के जाने का दुख हर किसी को होता है.

सोशल मीडिया पर ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 6 लाख बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेहद दुखद. दूसरे यूजर ने लिखा, दिल तोड़ने वाला.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश