शिकार के लिए दो पक्षियों के बीच आसमान में हुई खतरनाक फाइट ने लोगों को किया हैरान, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा

वायरल हो रहा वीडियो एक पेलिकन पक्षी का है, जिसमें वह उससे आगे उड़ रहे ऑस्प्रे पक्षी से बड़ी चालाकी के साथ शिकार को छीनकर भाग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिकार के लिए दो पक्षियों के बीच आसमान में हुई खतरनाक फाइट

इंटरनेट हमें हैरान करने वाले कंटेंट से भरा पड़ा है. सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज़ और डरा देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनके बारे में आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहा वीडियो एक पेलिकन पक्षी का है, जिसमें वह उससे आगे उड़ रहे ऑस्प्रे पक्षी से बड़ी चालाकी के साथ शिकार को छीनकर भाग रहा है.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पलक झपकते ही पेलिकन न सिर्फ शिकार को हथिया लेता है, बल्कि अगर ऑस्प्रे ने सावधानी न दिखाई होती तो वह उसपर भी हमला करने वाला था. इस वीडियो पर यूजर्स भी ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और फोटोग्राफर मैक स्मिथ को ऐसा दृश्य कैमरे में कैद करने के लिए बधाई देते भी नज़र आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग फोटोग्राफर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही पेलिकन पक्षी के शिकार करने की क्षमता के भी लोग फैन हो गए हैं. 

देखें Video:

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमेशा की तरह अविश्वसनीय काम...अंत में मुझे अच्छा लगा कि कैसे आप अभी भी पेलिकन के निचले जबड़े में मछली को इधर-उधर छटपटाते हुए देख सकते हैं...मैं पूरे दिन ये देख सकता हूं! दूसरे ने लिखा- आखिर आपको ये सभी अविश्वसनीय वीडियो कैसे मिलते हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- मैं अवाक हूँ - यह आश्चर्यजनक है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Alvida Jume Ki Namaz के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन, Waqf Bill और Quds Day के लिए हुआ देशभर में प्रदर्शन
Topics mentioned in this article