Bill Gates की बेटी जेनिफर गेट्स की हुई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

Microsoft के मालिक बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पूर्व पत्‍नी मेलिंडा गेट्स की बड़ी बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स (Jennifer Gates) की शादी हो चुकी है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
जेनिफर और नायल की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Microsoft के मालिक बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पूर्व पत्‍नी मेलिंडा गेट्स की बड़ी बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स (Jennifer Gates) की शादी हो चुकी है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.जेनिफर कैथरीन गेट्स ने मिस्र के नायल नासर (Nayel Nassar) से शादी कर ली. जेनिफर और नायल की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के बाद मेहमानों के लिए रिसेप्शन भी रखा गया है. इस रिसेप्शन में 300 मेहमान शामिल हुए थे. इस फ़ोटो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.

तस्वीर देखें



इन फ़ोटोज़ को जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. देखा जाए तो ख़बर लिखे जाने तक 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इन तस्वीरों को लाइख किया है. 

Advertisement
Advertisement

एक जानकारी के मुताबिक, जेनिफर गेट्स की संपत्ति 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं जेनिफर के पति नायल नासर के माता-पिता आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म के मालिक हैं. नायल एक प्रोफेशनल घुड़सवार भी हैं.

Advertisement
Advertisement

जेनिफर शादी के ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं. उन्होंने 2020 में ही सगाई कर ली थी. अब उन्होंने शादी की. आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी, कमेंट करके बताइएगा. 

Featured Video Of The Day
Prof. Ali Khan Mahmudabad Case : प्रोफेसर अली के बारे में Owaisi के इस बयान से बढ़ी हलचल