बिल गेट्स ने अमेरिकी शेफ के साथ मिलकर बनाई रोटी, घी लगाकर खाया और कहा- मज़ा आ गया

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों द्वारा पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोटी बनने के बाद दोनों ने रोटी बनाने की विधि बताई और उसमें घी लगाया फिर उसे चखा. रोटी खाने के बाद बिल गेट्स ने कहा- मजा आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Bill Gates and  Eitan Bernath Made Indian Roti: माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स की सादगी पर तो सभी लोग फिदा हैं. सोशल मीडिया पर उनके मोटिवेशनल वीडियो सभी को प्रभावित करते हैं. अभी हाल ही हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शेफ बने हुए हैं और रोटी बना रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि रोटी में घी डालकर उसका स्वाद भी ले रहे हैं. बिल गेट्स का ये वीडियो एक अमेरिकी शेफ के साथ है. इनका नाम Eitan Bernath है. अभी हाल ही में ये अपनी फैमिली के साथ भारत के दौरे पर थे. यहां इन्होंने गुरुद्वारे में रोटी बनानी सीखी और बिहार में लिट्टी चोखा.

देखें वीडियो

Eitan Bernath एक शेफ हैं और ब्लॉगर भी हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- "हाल ही में भारत में बिहार की यात्रा के दौरान किसानों से मिला, जिन्होंने गेहूं की पैदावारी नई शुरुआती बुवाई तकनीकों के बारे में बताया इसके साथ ही मैं “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं से भी मिला. “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं ने शेयर किया की कैसे उन्होंने रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता हासिल की.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों द्वारा पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोटी बनने के बाद दोनों ने रोटी बनाने की विधि बताई और उसमें घी लगाया फिर उसे चखा. रोटी खाने के बाद बिल गेट्स ने कहा- मजा आ गया.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को @EitanBernath ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इनके ट्वीट्स पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. 2 लाख से ज़्यादा इस वीडियो पर व्यूज़ मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारत एक महान देश है. यहां सभी को जीवन जीने के बारे में सीखने को मिलता है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे बहुत ही खुशी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: आप पैसा कहां लगाएंगे, बजट के बाद का पूरा गणित | Budget Analysis | Income Tax Slab