Bike Stunt: चलती बाइक पर बंदर सा उचकने लगा शख्स, दिखाए खतरनाक स्टंट

Bike Stunt Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस स्टंट वीडियो में एक शख्स चलती बाइक पर उचक-उचक कर एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Boy Perform Dangerous Stunt On Bike: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे लोग देखने को मिलते रहते हैं, जो कभी अजीबोगरीब, तो कभी अपने हैरतअंगेज स्टंट से लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स चलती बाइक पर उचक-उचक कर एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी

यहां देखें वीडियो

सांसें थमा देने वाले इस वीडियो में एक शख्स चलती बाइक पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. चलती बाइक पर शख्स ऐसे-ऐसे मूव्स दिखा रहे है, जो शायद ही आपने पहले कभी देखें होंगे. वीडियो में शख्स कभी बाइक से उतरकर, तो कभी बाइक के साथ दौड़ते हुए स्टंट कर रहा है. इस बीच शख्स बाइक की सीट पर चढ़कर भी हैरतअंगजे स्टंट कर रहा है. इस बीच बाइक पर जो बैलेंस शख्स ने बनाया, वो वाकई देखने लायक है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को sachinkushwaha917077 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. कैप्शन में ही शख्स को धूम फिल्म में काम करने की एडवाइज दी गई. इस वीडियो को इसी साल 2023 में 22 जनवरी को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो सस्ता जॉन अब्राहम है.'

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India