बिहार की बेटी 'आकृति वर्मा' ने किया कमाल, अपनी मेहनत से महिलाओं के लिए बन रही हैं प्रेरणा

यूं देखा जाए तो बिहार में उद्योग की भारी कमी है. इस कारण बिहार की जनता जीवनयापन के लिए देश के दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. महिलाओं की बात करें तो अभी भी घर में बैठी हैं. कुछ हिम्मती महिलाएं हैं, जो पंख फैलाकर आसमान में उड़ना चाह रही हैं और पूरे प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणा बन रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

यूं देखा जाए तो बिहार में उद्योग की भारी कमी है. इस कारण बिहार की जनता जीवनयापन के लिए देश के दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. महिलाओं की बात करें तो अभी भी घर में बैठी हैं. कुछ हिम्मती महिलाएं हैं, जो पंख फैलाकर आसमान में उड़ना चाह रही हैं और पूरे प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणा बन रही हैं. आइए आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इनका नाम है आकृति. एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली आकृति कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. महज 15 लाख रुपये की पूंजी के साथ वॉल पुट्टी का काम शुरू किया. आज ये काम करोड़ों का बन गया है.

पटना की रहने वाली आकृति बहुत ही मेहनती और हिम्मती लड़की हैं. इन्होंने 15 लाख रुपये की लागत से "एकेवी वॉल पुट्टी" की स्थापना की, जो आज करोड़ों की कंपनी बन गई है. आकृति को बचपन से ही बिजनस करने का शौक था. इसके लिए आकृति ने मेहनत बी की है. पटना से पढ़ाई पूरी करने के बाद, दिल्ली आ गईं. फिर आगे की पढ़ाई के लिए सिंगापुर गईं. 

बिहार में महिलाओं को बिजनस के क्षेत्र में बहुत ही कम देखा जाता है. बहुत ही कम महिलाएं हैं, जिन्होंने अपनी पहचान बिजनस के क्षेत्र में बनाई हैं. आकृति एक उदाहरण हैं. आकृति की कोशिश है कि वो अपने ब्रांड को पूरे देश में ले जाएं. इसके लिए वो लगातार मेहनत भी कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla