बिहार में दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, WagonR कार को ही बना दिया 'हेलीकॉप्टर' - देखें VIDEO

आप सोच रहे होंगे कि वैगनआर से हेलिकॉप्टर कैसे बन सकता है ? तो जनाब अगर आपको जुगाड़ के बारे में पता है, तो जान लीजिए आप कुछ भी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, WagonR कार को ही बना दिया 'हेलीकॉप्टर'

इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां हर तरह के वीडियो की भरमार है, फिर चाहे वो फनी वीडियो (Funny Video) हो या फिर जुगाड़ (Jugaad Video) का वीडियो. सोशल मीडिया पर जुगाड़ के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जुगाड़ को आप एक तरह का टैलेंट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब कोई काम मुश्किल या नामुमकिन होता है, तो लोग इसी जुगाड़ यानी टैलेंट का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान और संभव बना लेते हैं. और कई बार तो जुगाड़ से ऐसे काम भी कर लेते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को ही देख लीजिए.

कहते हैं कुछ लोगों के लिए शौक इतनी बड़ी चीज है कि वो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. जैसे कि अब आप बिहार (Bihar) के इस शख्स को ही देख लीजिए. जिसने हेलिकॉप्टर (Helicopter) में बैठने का शौक पूरा करने के लिए अपनी वैगनआर कार (WagonR) को हेलिकॉप्टर बना डाला. अब आप सोच रहे होंगे कि वैगनआर से हेलिकॉप्टर कैसे बन सकता है ? तो जनाब अगर आपको जुगाड़ के बारे में पता है, तो जान लीजिए आप कुछ भी कर सकते हैं. और इसी जुगाड़ की वजह से इस शख्स ने वैगनआर कार से हेलिकॉप्टर बना डाला.

देखें Video:

Advertisement

सोशल मीडिया पर वैगनआर कार से बने इस जुगाड़ हेलिकॉप्टर का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर @BeingAbbasNaqvi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इस अद्भुत #WagonR से बनी हेलिकॉप्टर कार को अपने गृहनगर में कैमरे में कैद किया. इसका इस्तेमाल वर्तमान में इस शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए किया जा रहा है, जिसकी यहां खूब डिमांड की जा रही है. बिहारी इंजीनियरिंग! जय बिहार।

Advertisement

सिटी सेंटर : मसालों के भी बढ़ते दाम, 25-35 फीसदी तक बढ़ गए

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'