बिहार में पुरुष टीचर हुआ 'प्रेग्नेंट'! मैटरनिटी लीव भी दी गई...जानें पूरा मामला

हाल में बिहार के हाजीपुर में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती मानकर मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) दे दिया है. इस मामले पर जहां कुछ लोग गुस्सा जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग खूब मौज भी ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bihar Teacher News: बिहार का वैशाली जिला अक्सर बिहार शिक्षा विभाग के चलते सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार तो बिहार के शिक्षा विभाग में बड़ा कारनामा हुआ है. शिक्षा विभाग ने एक पुरुष BPSC शिक्षक को बना दिया है गर्भवती और विभाग ने दे दी है मैटरनिटी लीव, सुनकर चौंक गए ना आप, जी हां यह बिहार है....बिहार में कुछ भी संभव है. अब बिहार के पुरुष टीचर को भी मिलने लगा है मातृत्व अवकाश, खबर सामने आने के बाद अब बिहार शिक्षा विभाग और टीचरों का बन रहा है मजाक, अधिकारी भी कबूल रहे हैं गलती. 

दरअसल, यह पूरा मामला वैशाली जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है, जहां बीपीएससी के एक टीचर तैनात है, जिनका नाम है जितेंद्र कुमार सिंह, जिनको शिक्षा विभाग द्वारा गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दी गई है. बाकायदा शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मैटरनिटी लीव दिया गया है. यही नहीं वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की नजरों और ऑफिशल वेबसाइट उत्तर के अनुसार वह शिक्षक प्रेग्नेंट है और छुट्टी पर है. 

गौर करने वाली बात तो यह है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है, जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है, उस समय विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दिया जाता है, लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है, पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया गया है. इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कही है कि पोर्टल की गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा, लेकिन जिस तरीके से एक पुरुष टीचर को (महिलाओं को मिलने वाली) छुट्टी दी गई है, उसे लेकर जिले के शिक्षकों में आक्रोश है. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के लिए ये हंसी मजाक का एक विषय भी बन गया है.

Advertisement

ये भी देखें:- ऑफिस में कर्मचारी को मिला अजीबोगरीब सीक्रेट सैंटा गिफ्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi in MP: PM मोदी ने किया Ken-Betwa Link Project का शिलान्यास