समोसा ज्यादातर लोगों का फेवरेट है और हर किसी को समोसा (Samosa) खाना बहुत पसंद होता है. हमारे देश के हर कोने में आपको समोसा जरूर मिलेगा. फिर चाहे वो गांव हो या शहर, अक्सर लोग एक बार में 4-5 समोसे तो खा ही जाते हैं. लेकिन, अब हम आपको जो समोसा दिखाने जा रहे हैं, उस एक समोसे को कोई पूरा भी खत्म नहीं कर सकता. क्योंकि ये समोसा अबतक का सबसे बड़ा समोसा है या फिर आप इसे दुनिया का सबसे बड़ा समोसा भी कह सकते हैं. ये समोसा इतना बड़ा है कि जब इसे एक लड़की खाने चली तो वो उसे अपने हाथों में उठा भी नहीं पाई, इसके बाद समोसे को खाने के लिए लड़की ने जो किया वो देख आप भी दंग रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेस्टोरेंट में एक ट्रे में एक बहुत विशाल सा समोसा रखा है. वहां एक लड़की भी खड़ी हुई है, समोसे के साथ ट्रे में एक कटोरी में हरी और लाल चटनी भी रखी है. लड़की समोसे को काने के लिए अपने हाथों में उठा नहीं पाती है, तो वो एक बड़ा सा चाकू लेकर सोमेस को काटने लगती है. आप देख सकते हैं कि कैसे लड़की चाकू से समोसे को धीरे-धीरे काट रही है. समोसे को काटने के बाद लड़की उसका कटा हुआ टुकड़ा अपने हाथों में लेकर कैमरे के सामने दिखाती है. आप साफ देख सकते हैं कि समोसे का आधे से छोटा एक टुकड़ा भी देखने में कितना बड़ा लग रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
देखें Video:
वीडियो में नजर आ रही लड़की एक फूड ब्लॉगर (Food Blogger) है. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसे ही अतरंगी खाने की चीजों के वीडियोज शेयर करती रहती है. ये वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट chahat_anand पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. यहां तक कि कई सेलिब्रिटी भी वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
अमरनाथ यात्रा शुरू हुई तो याद आई भाईचारे और मोहब्बत की कहानी