नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का एक नया गाना सोशल मीडिया (New Bhojpuri Viral Song) पर गर्दा मचा रहा है. ये गाना कजरी (Kajri Song) के रूप में गाया गया है. इस गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर हिन्दू-मुस्लिम एकता (Hindu Muslim Unity) के बारे में चर्चा कर रही हैं. ये गाना भोजपुरी में गाया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे यूज़र्स हैं, जो इस गाने पर ही सवाल उठा रहे हैं. नेहा सिंह राठौर एक प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका हैं. अभी हाल ही में उनकी शादी यूपी में हुई है. उससे पहले नेहा सिंह राठौर का एक गाना 'यूपी में का बा' बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हुआ था.
देखें वायरल सॉन्ग
इस गाने को नेहा सिंह राठौर ने अपनी आवाज़ में गाया है. साथ ही साथ इस गाने के बोल भी उन्होंने खुद लिखा है. गाने भोजपुरी में गाए गए हैं. ऐसे में देखा जाए तो ये गाना एक कटाक्ष है. इसमें मोदी सरकार के ऊपर सवाल उठाया गया है. इस गाने पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इस गाने को नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 22 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस गाने को 17 सौ लाइक मिल चुके हैं. इस गाने पर कई यूज़र ने कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कजरी के माध्यम से नेहा सरकार पर हमला कर रही हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- नेहा के गाने अच्छे होते हैं.
वीडियो देखें- BJP और सहयोगियों दलों ने गुवाहाटी पहुंची द्रौपदी मुर्मू का भव्य तरीके से किया स्वागत