भालू के मुंह में हाथ डालकर ब्रश करा रहा था शख्स, अगले ही पल..

वीडियो में एक शख्स ब्रश की मदद से भालू के दांतों की सफाई करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भालू के मुंह में हाथ डाल बच्चे की तरह कराया ब्रश.

जंगल का सबसे आलसी और ताकतवर जानवर भालू को माना जाता है, जिससे जंगल के बड़े से बड़े जानवर भी खौफ खाते हैं. ऐसे खूंखार जानवरों से जंगल के अन्य जानवर तो क्या इंसान भी दूरी बनाना समझदारी समझते हैं. हाल ही में भालू से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हालत खराब हो रही है. वीडियो में एक शख्स भालू के दांतों की सफाई करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स अपना पूरा का पूरा हाथ ही भालू के मुंह में दे देता है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले एक शख्स ग्लास में पानी और ब्रश लेकर आता है और फिर ब्रश को पानी में डूबोकर अपने सामने बैठे भालू के दांतों की सफाई करने लगता है. हैरानी की बात तो यह है कि, भालू भी बड़े ही आराम से शांति से बैठकर अपने दांत साफ करवाता रहता है. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग होगी, इसलिए भालू एक दम शांत है. भालू के दांत साफ कर रहा शख्स प्रशिक्षित भी लग रहा है.

भालू के दांतों की सफाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग दंग है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रूस में ये आम बात है.' महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9.9 मिलयन लोग देख चुके हैं, जबकि 75 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जो लोग कहते हैं कि वो अपने कुत्तों का ब्रश नहीं करते, उन्हें यह वीडियो देखना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article