भैया सॉरी...बार-बार बोल रही थी छोटी बहन, फिर भी नहीं माना भाई, गुस्से में बच्ची ने जो किया, Video दिल जीत लेगा

इंस्टाग्राम यूजर सुमन चौधरी ने अपने हैंडल avira_ki_dunia पर वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "रूठे हुए जय भैया को मनाने की प्यारी सी कोशिश."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भैया सॉरी...बार-बार बोल रही थी छोटी बहन, फिर भी नहीं माना भाई

अपने बड़े भाई के लिए एक छोटी बच्ची के प्यार औऱ लगाव ने इंटरनेट का ध्यान आकर्षित किया है. बच्ची के क्यूटनेस के साथ-साथ पछतावे के प्यारे भाव ने दुनिया भर के लोगों के दिलों को जीत लिया है. भाई-बहन का प्यार बहुत गहरा होता है और दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक मां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसने फॉलोअर्स के बीच काफी धूम मचा दी है. अवीरा 18 महीने की है और उसका भाई विहान 11 साल का है. वीडियो उनकी मां सुमन चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

इंस्टाग्राम यूजर सुमन चौधरी ने अपने हैंडल avira_ki_dunia पर वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "रूठे हुए जय भैया को मनाने की प्यारी सी कोशिश."

देखें Video:

वीडियो में एक छोटी बच्ची लगातार 'भइया सॉरी' बोल रही है. लेकिन, उसका भाई मानने को तैयार नहीं है. छोटी बच्ची ये देखकर हैरान थी. बार-बार सॉरी बोलने पर भी जब भाई नहीं मान रहा था तो बच्ची को गुस्सा भी आया. उसने उसे पिटाई की धमकी भी दी क्योंकि उसका भाई उसकी बात नहीं मान रहा था.

लोगों को भाई-बहन का ये प्यारा सा वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में क्यूट बच्ची का अपने भाई को इस तरह मनाना इतना अच्छा लग रहा है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो ने भाई-बहन के रिश्तों के महत्व और हमारे जीवन पर प्यार और करुणा के प्रभाव को रेखांकित किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किए हुए कुछ दिन हो चुके हैं, और अब तक, इसे 8.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और ढेरों कमेंट्स जिन्हें पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा. 

एक सब्जी वाले की बेटी बन गई हॉकी स्टार, मिलिए लखनऊ की मुमताज खान से

Featured Video Of The Day
Baby John Review: चलेगा बेबी जॉन का जादू? कैसा है Varun Dhawan का एक्शन अवतार