भूलकर भी डाउनलोड ना करें WhatsApp पर आया ऐसा शादी का कार्ड, नहीं तो हो जाएगा बड़ा स्कैम, जानें कैसे रहे सावधान ?

व्हाट्सएप पर अगर कोई भी शादी का कार्ड आता है, तो उस फाइल को भूलकर भी डाउनलोड मत करना है. यहां जानें, कैसे करता है यह काम और कैसे रहना है सावधान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोन पर आता है शादी का कार्ड तो रहे सतर्क, चल रहा डिजिटल फ्रॉड

WhatsApp Wedding Invite Scam: सोशल मीडिया और हाईटेक युग में स्कैमर्स और भी ज्यादा एडवांस हो गए हैं. पहले बैंक डिटेल्स से और फिर पेमेंट एप्स के जरिए स्कैम करने के बाद स्कैमर्स ने स्कैम करने का नया तरीका निकाला है. स्कैमर्स अब लोगों को व्हाट्सएप वेडिंग इनवाइट यानी डिजिटल वेडिंग कार्ड के जरिए लूट रहे हैं. स्कैमर्स इस वेडिंग सीजन लोगों को डिजिटल वेडिंग इनवाइट भेज उनकी पर्सनल डिटेल्स चुराने पर काम कर रहे हैं. वहीं, साइबर क्राइम ने भी लोगों को इस स्कैम के लिए अलर्ट कर दिया है. आइए जानते हैं इस स्कैम के बारे में और स्कैमर्स कैसे इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

स्कैमर्स का प्लान कैसे काम करता है? (WhatsApp Wedding Invite Scam)

इन दिनों डिजिटल वेडिंग कार्ड (इनवाइट) खूब पॉपुलर हो रहा है. दरअसल, जो लोग दूर होने की वजह से रिश्तेदार के घर नहीं जा पाते हैं, वो व्हाट्सएप पर वेडिंग इनवाइट भेज देते हैं. ऐसे में स्कैमर्स ने लोगों को लूटने के लिए इसे हथकंडा बना लिया है और नई तकनीक के जरिए स्कैम वेडिंग इनवाइट तैयार किया है. स्कैमर्स व्हाट्सएप पर वेडिंग इनवाइट में एक APK फाइल्स छिपाकर भेज रहे हैं.

जैसे ही इस वेडिंग इनवाइट पर क्लिक करेंगे तो फोन में मालवेयर डाउनलोड होगा और स्कैमर्स इसकी मदद से आपकी पर्सनल डिटेल्स तक एक्सेस करने लगेगा. ऐसे में स्कैमर्स आपकी डिटेल्स के जरिए वो ऐसे-ऐसे कामों को अंजाम देगा, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. ऐसे में ध्यान रहें कि ऐसी कोई भी फाइल पर क्लिक ना करें, नहीं तो स्कैमर्स आपके साथ बड़ा फ्रॉड कर सकते हैं.

कैसे रहें सावधान?  (WhatsApp Wedding Invite)
साइबर क्राइम ने लोगों को ऐसे स्कैम से सावधान रहने की सलाह दी है. साइबर सिक्योरिटी ने लोगों को अंजान नंबर से आने वाली ऐसी कोई भी फाइल और वेडिंग इनवाइट को ओपन नहीं करने की सलाह दी है. अगर किसी के साथ ऐसा स्कैम हो जाता है, तो वो नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नबंर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसलिए, ध्यान रहें ऐसी कोई भी फाइल को खोलने से पहले दो बार सोच लेना.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन