बेंगलुरु के छात्रों ने टीचर की फेयरवेल पर किया ऐसा प्रैंक, इमोशनल रिएक्शन हुआ वायरल

इस दिल छू लेने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे छात्रों ने अपने क्लास टीचर को उनकी फेयरवेल के दिन एक अनोखे प्रैंक से सरप्राइज़ किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु में छात्रों ने टीचर की विदाई पर किया अनोखा प्रैंक, वीडियो ने इंटरनेट का जीत लिया दिल

Bengaluru college students prank on teacher farewell: बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University) के छात्रों ने अपने क्लास टीचर को उनकी फेयरवेल के दिन एक अनोखे प्रैंक से सरप्राइज़ किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे दिल को छू लेने वाला मोमेंट कह रहे हैं. यही नहीं लोग लाइक्स और तारीफों से भरे कमेंट्स के जरिए अपना प्यार लुटा रहे हैं.  

कैसे किया गया प्रैंक? (Teacher Farewell)

इंस्टाग्राम यूजर Monsy द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ छात्र क्लासरूम में झगड़े का ड्रामा कर रहे होते हैं. जब टीचर स्थिति को संभालने आते हैं, तो अचानक माहौल बदल जाता है. छात्र खुशी से उछलते हैं, तालियां बजाते हैं और केक के साथ सरप्राइज़ पार्टी शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है.

यहां देखें वीडियो 

इमोशनल मोमेंट ने जीता इंटरनेट का दिल (Christ University viral video)

वीडियो के आखिर में टीचर का इमोशनल रिएक्शन हर किसी को भावुक (Emotional Viral Video) कर देता है. वह अपने छात्रों की इस खास विदाई से चौंक जाते हैं और खुश होकर उन्हें गले लगाते हैं.  

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं (college students prank teacher)

वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, सर असली लेजेंड हैं, ऐसा प्यार हर टीचर डिजर्व करता है. दूसरे यूजर ने कहा, यह सिर्फ एक प्रैंक नहीं, बल्कि टीचर के लिए प्यार और सम्मान का इजहार था. एक अन्य यूजर ने लिखा, सबसे बड़ा इनाम जो एक टीचर को मिलता है, वह छात्रों का प्यार और सम्मान होता है.  

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
RR vs CSK IPL 2025: Rajasthan ने Chennai को 6 रन से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत